Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW ने पेश की इलेक्ट्रिफाइड सेडान कार, टेस्ला मॉडल एस रेंज को देगी कड़ी चुनौती

    बीएमडब्ल्यू ने फ्यूचर फोकस्ड नेक्स्ट विजन व्हीकल्स को प्रदर्शित करते हुए बीएमडब्ल्यू आई विजन डायनामिक्स को पेश किया जो कि चार दरवाजों वाला ग्रेन कूपे है

    By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 13 Sep 2017 01:07 PM (IST)
    BMW ने पेश की इलेक्ट्रिफाइड सेडान कार, टेस्ला मॉडल एस रेंज को देगी कड़ी चुनौती

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कई लग्जरी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को काफी गंभीरता से ले रही हैं। इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि जर्मनी में चल रहे 2017 फ्रेंकफर्ट ऑटो शो के दौरान कई दिग्गज कार कंपनियां अपने इलेक्ट्रिफाइड कार कॉन्सेप्ट्स को पेश कर रही हैं। इनमें से बीएमडब्ल्यू की एक इलेक्ट्रिक कार भी काफी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। जी हां, बीएमडब्ल्यू ने शो में अपने फ्यूचर फोकस्ड नेक्स्ट विजन व्हीकल्स को प्रदर्शित करते हुए बीएमडब्ल्यू आई विजन डायनामिक्स को पेश किया जो कि चार दरवाजों वाला ग्रेन कूपे है। इस कार को आई 3 और आई 8 के बीच रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ला मॉडल एस 100डी को मिलेगी कड़ी टक्कर:

    बीएमडब्ल्यू आई विजन डायनामिक्स अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की एस रेंज की 100डी को कड़ी चुनौती देगी। टेस्ला मॉडल एस 100डी एक बार फुल चार्ज होने पर 540 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। वहीं, बीएमडब्ल्यू आई विजन डायनामिक्स एक बार फुल चार्ज होने पर 600 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। जहां टेस्ला की कार को 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 2.6 सेकंड का वक्त लगता है वहीं बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक कार को यह आकंड़ा छूने में 4 सेकंड़ का समय लगेगा।

    बीएमडब्ल्यू ने क्या कहा?

    बीएमडब्ल्यू ग्रुप के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन हराल्ड क्रूगर ने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का फ्यूचर पहले ही आ चुका है और बीएमडब्ल्यू आई विजन डायनामिक्स ई-मोबिलिटी एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए तैयार है। 2025 तक हम इलेक्ट्रिफाइड ड्राइव सिस्टम के साथ 25 मॉडल्स पेश करेंगे। इनमें से 12 मॉडल्स पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगे।

    यह भी पढ़ें:-

    ऑटो एक्सपो 2018 में ये 7 कार कंपनियां नहीं लेंगी हिस्सा

    सरकार ने मध्यम, बड़ी और एसयूवी कारों पर अतिरिक्त जीएसटी सेस को अधिसूचित किया