सरकार ने मध्यम, बड़ी और एसयूवी कारों पर अतिरिक्त जीएसटी सेस को अधिसूचित किया
सरकार ने मध्यम, बड़ी और एसयूवी कारों पर बढ़ाए गए 7 फीसद तक के अतिरिक्त जीएसटी सेस को अधिसूचित कर दिया है
नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकार ने मध्यम, बड़ी और एसयूवी कारों पर बढ़ाए गए 7 फीसद तक के अतिरिक्त जीएसटी सेस को अधिसूचित कर दिया है। बीते सप्ताह जीएसटी परिषद की बैठक में इस मामले पर निर्णय लिया गया था। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में 9 सितंबर को हैदराबाद में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में मध्यम आकार की कारों पर 2 फीसद, बड़ी कारों पर 5 फीसद, एसयूवी पर 7 फीसद सेस बढ़ाने का फैसला किया गया था।
वित्त मंत्रालय ने कल देर रात कारों पर बढ़ाए गए सेस को अधिसूचित कर दिया। अब मध्यम श्रेणी की कारों पर सेस सहित जीएसटी दर 45 फीसद, बड़ी कारों पर 48 फीसद और एसयूवी (4,000mm से ज्यादा लंबाई और 170mm से ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस) पर 50 फीसद होगी। एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद कार की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कमी आई थी। इस कलह से निपटने के लिए परिषद ने सेस में वृद्धि का फैसला किया था।
हालांकि, छोटी पेट्रोल और डीजल कारों, हाइब्रिड कारों पर सेस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जीएसटी व्यवस्था के तहत कारों को अधिकतम टैक्स स्लैब (28 फीसद) में रखा गया है। इसके बाद इन पर सेस लगाया जाता है।
पिछले सप्ताह सेस की दर को 15 फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद तक करने के लिए अध्यादेश जारी किया गया था। जिसके बाद परिषद ने 9 सितंबर को सेस बढ़ाने का फैसला किया। महिंद्रा एंड महिद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, ऑडी, मर्सिडीज और जेएलआर इंडिया पहले ही बढ़े हुए उपकर का बोझ कीमतों में वृद्धि के रूप में ग्राहकों पर डालने के संकेत दे चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।