Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ की कारें होंगी और ज्यादा पावरफुल, जानिये कैसे

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 11:47 AM (IST)

    बीएमडब्ल्यू अपनी 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ की लग्ज़री कारों को और ज्यादा पावरफुल बनाने की योजना बना रही है

    नई दिल्ली: बीएमडब्ल्यू अपनी 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ की लग्ज़री कारों को और ज़्यादा पावरफुल बनाने की योजना बना रही है। इसी साल मई और जून में इसके पेट्रोल वर्ज़न लॉन्च हुए थे। बीएमडब्ल्यू ने मौजूदा 3 सीरीज़ और 5 सीरीज़ में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल वर्ज़न इंजन दिया है, जो 184ps की पावर के साथ 270nm का टॉर्क जनरेट करता है। अब कंपनी इन दोनों मॉडलों में नये पेट्रोल इंजन देने की योजना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 सीरीज़ और 5 सीरीज़ भारत में काफी लोकप्रिय लग्ज़री कार है। 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ को मिलने वाले नए पेट्रोल इंजनों की बात करें तो यही इंजन अभी लॉन्च हुई 3जीटी फेसलिफ्ट में भी मौजूद है। 3जीटी फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 252ps पावर के साथ 350nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन आने के बाद 0 से 100 की रफ्तार पाने में 6.1 सेकंड का वक्त लगेगा, मौजूदा पेट्रोल इंजन वाली 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ को यही रफ्तार पाने में 7.3 सेकंड और 7.9 सेकंड लगते हैं।

    इसे भी पढ़ें:- हुंडई ने ब्राजील में लॉन्च किया क्रेटा फेसलिफ्ट का दूसरा टीज़र, देखें तस्वीरें

    भारत में ही बनाये जाएंगे नये इंज़न
    - इस नये इंजन को भारत में ही तैयार किया जाएगा। फोर्स मोटर्स के प्लांट में इसके लिए नई एसेंबली लाइन शुरू की गई है।
    - 330i और 530i को मिलने वाला यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
    - नये पेट्रोल इंजन वाली 3-सीरीज़ और 5-सीरीज़ को जनवरी-मार्च 2017 में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि मौजूदा मॉडलों के साथ ही पावरफुल वर्जनों को बेचा जाएगा।
    - अभी बीएमडब्ल्यू 320i की कीमत 36.90 लाख से 42.70 लाख रूपये और 520i की कीमत 54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
    - पावरफुल इंजन वाले मॉडलों की कीमत 4-5 लाख रूपये ज्यादा हो सकती है।

    इसे भी पढ़ें:- जगुआर की यह कार पलक झपकते ही पकड़ लेगी 100किमी की रफ्तार