निसान देगा लंदन का टिकट, साथ ही एक लाख रुपए का ये ख़ास ऑफर भी
गर आप लंदन जाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो निसान मोटर इंडिया आपका यह सपना सच कर सकती है। जी हां जून 2017 से लंदन में होने वाली ICC चैंपियन ट्रॉफी के लिए ...और पढ़ें

नई दिल्ली: अगर आप लंदन जाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो निसान मोटर इंडिया आपका यह सपना सच कर सकती है। जी हां जून 2017 से लंदन में होने वाली ICC चैंपियन ट्रॉफी के लिए निसान ग्लोबल पार्टनर है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए खास Fly to UK ऑफर लेकर आई जिसमें लंदन जाने का मौका मिल सकता है।
कैसे मिलेगी लंदन की टिकट?
इसके लिए आपको निसान की कोई भी गाड़ी खरीदनी होगी जिसमें एक लकी ड्रॉ के तहत आप भी लकी कपल कॉन्टेस्ट जीत सकते हैं और लंदन जाकर ICC चेम्पियन शिप का मज़ा ले सकते हैं।
एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट
निसान गाड़ियों पर की कारों पर कुछ आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे है। साथ ही इसके अलावा कॉर्पोरेट,सरकारी कर्मियों, किसानों, डॉक्टरों के लिए ख़ास ऑफर्स CSD में भी उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी निसान डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
सेडान सनी पर ऑफर्स
निसान सनी की खरीद पर आपको 95 हजार रुपये तक फायदा मिलेगा। साथ ही फर्स्ट फ्री इंश्योरेंस, 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर भी दिया जा रहा है। सनी की कीमत 7.91 लाख रुपये से शुरू होती है।
SUV टेरानो पर महाबचत
टेरानो की खरीद पर आप एक लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही फर्स्ट फ्री इंश्योरेंस, 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस,10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर भी दिया जा रहा है। कार की किमत 7.91 लाख रुपये से शुरू होती है।
माइक्रा और माइक्रा एक्टिव पर बचत ही बचत
माइक्रा और माइक्रा एक्टिव पर 49,000 और 54,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। साथ ही 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर भी दिया जा रहा है हैचबैक माइक्रा की कीमत 4.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।