Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी ने जनवरी महीने में बेचीं 10 हजार इग्निस, 12 हजार बुकिंग अभी भी पेंडिंग

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 11:52 AM (IST)

    मारुति सुजुकी इग्निस की कंपनी ने जनवरी से अब तक 10,000 यूनिट्स बेच दी हैं और 12,000 यूनिट्स अभी भी पेंडिंग में हैं, जो ग्राहकों तक पहुंचानी हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    मारुति सुजुकी ने जनवरी महीने में बेचीं 10 हजार इग्निस, 12 हजार बुकिंग अभी भी पेंडिंग

    नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम कार इग्निस को 13 जनवरी 2017 को लॉन्च की थी। इस कार को भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने इस कार की जनवरी से अब तक 10,000 यूनिट्स बेच दी हैं और 12,000 यूनिट्स अभी भी पेंडिंग में हैं, जो ग्राहकों तक पहुंचानी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी ने जनवरी के पहले हफ्ते ही इग्निस की ई-बुकिंग शुरू कर दी थी। इंटरनेट बुकिंग के जरिए ही कंपनी ने इसकी 57 फीसदी ऑनलाइन बुक कर ली थीं। मारुति इस वक्त हर महीने इग्निस की 4,500-5,000 यूनिट्स बना रही है। इग्निस की मैन्युफैक्चरिंग मारुति के हरियाणा प्लांट पर ही की जा रही है, जहां पहले से ही मारुति विटारा ब्रेजा की मैन्युफैक्चरिंग चल रही है। इग्निस का इस वक्त वेटिंग पीरियड 2-3 महीने का है।

    मारुति सुजुकी इस वक्त इग्निक का प्रोडक्शन ग्राहकों की डिमांड पर ही कर रही है। आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में बलेनो RS को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने बलेनो RS को अपनी हरयाणा स्थित मनेसार प्लांट में ही बनाया है, लेकिन इसकी मैन्युफैक्चरिंग अब अपने नए गुजरात प्लांट पर ही करेगी।

    मारुति सुजुकी इग्निस अपने सेग्मेंट में महिंद्रा KUV100 और हुंडई ग्रैंड i10 को टक्कर दे रही है। इसकी कीमत 4.59 लाख रुपए लाख रुपए से 7.80 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक है। इग्निस पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ 11 वेरिएंट में उपलब्ध है। 

    इसे भी पढ़ें:- मारुति की दमदार बलेनो RS हुई लॉन्च, कीमत 8.69 लाख रुपये

    इसे भी पढ़ें:- फरवरी महीने में मारुति ने बेची 1,30,280 कारें, जानिये कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी