Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश नौसेना में महिला अधिकारी वर्दी के रूप में पहन सकेंगी साड़ी, जानिए ड्रेस कोड में क्यों किया गया बदलाव

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 05:00 AM (IST)

    ब्रिटिश रॉयल नेवी ने बड़ा फैसला लिया है। अब महिला सैन्यकर्मी मेस के कार्यों में अपनी वर्दी के तौर पर साड़ी पहन सकेंगी। इसकी अनुमति ब्रिटिश नौसेना ने दे दी है। नए ड्रेस कोड के अनुसार महिला अधिकारी औपचारिक अवसरों पर अपने मेस जैकेट के नीचे अन्य सांस्कृतिक पोशाकों के साथ साड़ी पहन सकती हैं। यह जानकारी लिंक्डइन पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की गई है।

    Hero Image
    ब्रिटिश नौसेना में महिलाओं को साड़ी पहनने की छूट। ( फोट- लिंक्डइन/लांस कार्पोरल जैक कनानी)

    पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन की रॉयल नौसेना ने अपने औपचारिक ड्रेस कोड को अधिक समावेशी बनाने के लिए महिला अधिकारियों को वर्दी के एक भाग के रूप में साड़ी पहनने की अनुमति दी है। नए ड्रेस कोड के तहत महिला अधिकारी औपचारिक अवसरों पर मेस जैकेट के नीचे साड़ी सहित अन्य सांस्कृतिक परिधान पहन सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिंक्डइन पर दी जानकारी

    इंटरनेट मीडिया लिंक्डइन पर रॉयल नेवी रेस डायवर्सिटी नेटवर्क के अध्यक्ष लांस कार्पोरल जैक कनानी ने एक फोटो साझा कर इसकी जानकारी दी। कनानी की तस्वीर में कैप्टन दुर्दाना अंसारी वर्दी जैकेट के नीचे साड़ी पहने दिख रही हैं। कनानी ने कहा कि यह नीति वर्दी में शामिल सांस्कृतिक कपड़ों के क्रमिक विस्तार के अनुरूप है।

    नीति में बदलाव से पहले ली गई राय

    रिपोर्ट के अनुसार, कनानी ने बताया कि मौजूदा नीति में पहले से स्काटिश, आयरिश, वेल्श, कार्निश और मैनक्स विरासत को किल्ट्स और टार्टन ड्रेस पहनकर प्रदर्शित करने की अनुमति है। अब रॉयल नौसेना में सेवा देने वाली अन्य ब्रिटिश संस्कृतियों को भी शामिल किया गया है। कनानी ने बताया कि नीति में संशोधन से पहले महिलाओं से राय ली गई थी।

    पिछले मेस नियम अभी लागू

    इससे समझा गया कि सांस्कृतिक मेस ड्रेस पर मौजूदा नीति को व्यापक बनाने से उन्हें अपनी रॉयल नौसेना और सांस्कृतिक विरासत दोनों का जश्न मनाने का मौका मिलेगा। पिछले मेस नियम अभी भी लागू हैं, जिसमें अधिकारियों को सांस्कृतिक पोशाक या साड़ी पहनने के बाद भी उसके ऊपर से कमर से ऊपर मेस जैकेट, शर्ट और बो-टाई पहननी होगी।

    यह भी पढ़ें: वीजा रिजेक्ट हुआ तो भड़क गईं ये भारतवंशी नेता, बोलीं- 'मैं मोदी सरकार की रिजेक्ट लिस्ट में...'

    यह भी पढ़ें: उद्धव के 'मर्द की औलाद' वाले चैलेंज पर डिप्टी CM शिंदे का जवाब, खाल पहनकर कोई टाइगर नहीं बन जाता