Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव के 'मर्द की औलाद' वाले चैलेंज पर डिप्टी CM शिंदे का जवाब, खाल पहनकर कोई टाइगर नहीं बन जाता

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 12:02 AM (IST)

    Maharashtra Politics महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने उद्धव ठाकरे के सियासी दल को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के लगभग 80 कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (शिंदे गुट) का दामन थामा। सीएम शिंदे ने ऑपरेशन टाइगर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे। (फोटो- एएनआई )

    एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी पारा बेहद गर्म है। शिवसेना शिंदे और उद्धव ठाकरे की पार्टी के बीच सियासी तनातनी का माहौल है। ऑपरेशन टाइगर को लेकर उद्धव ठाकरे बेहद भड़के हुए हैं। उधर, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है। ऑपरेशन टाइगर समेत विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना टाइगर की पार्टी

    पत्रकारों ने शिवसेना (यूबीटी) के कई नेताओं के पार्टी छोड़ने से जुड़े 'ऑपरेशन टाइगर' के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि सभी दलों के विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, "लोग काम चाहते हैं, जो लोग काम के लिए आते हैं, उनकी पार्टी उन्हें अलग नजर से नहीं देखती और काम करती है। शिवसेना टाइगर की पार्टी है। टाइगर की खाल पहनकर कोई टाइगर नहीं बन सकता। टाइगर का दिल चाहिए।

    'अगर मर्द की औलाद हैं तो'

    उधर, अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "अगर आप (एकनाथ शिंदे और भाजपा) 'मर्द की औलाद' हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को किनारे रख दें और हमारे साथ लड़ें। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है। अगर आप अब हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे तो हम आपका सिर तोड़ देंगे।"

    कई कार्यकर्ता शिंदे की पार्टी में शामिल

    शुक्रवार को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के सामने कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के लगभग 80 कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (शिंदे गुट) का दामन थामा। डिप्टी सीएम ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों के शिवसेना (यूबीटी) के कई पदाधिकारी आज शिवसेना में शामिल हुए हैं। लोगों को शिवसेना पर भरोसा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं, वे घर पर ही रहें। जब वे हारते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं।

    राहुल गांधी को लगा 440 वोल्ट का झटका: शिंदे

    शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजों ने राहुल गांधी को 440 वोल्ट का झटका दिया है। वे अभी तक हार के सदमे से उबर नहीं सके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के करीब पहुंच गई है। यही वजह है कि वे पिछले साल नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठा रही है।

    हम शिवसेना के विचारों को बढ़ा रहे हैं

    डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। महाराष्ट्र के मतदाताओं ने विपक्ष को साफ कर दिया है और महायुति को बड़ी जीत दिलाई है। उन्होंने दावा किया कि हम शिवसेना के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जो 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य और 20 प्रतिशत राजनीति है। विधानसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि लोगों को काम करने वाले लोगों की जरूरत है, न कि हर दिन आरोप लगाने और कोसने वाले लोगों की।

    डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव हारने के बाद कुछ लोग ईवीएम, चुनाव आयोग और अदालत को दोष देते हैं। जो लोग कहते हैं कि हमें जनता की अदालत में जाकर वोट लेना चाहिए कि असली शिवसेना कौन है? उन्हें मतदाताओं ने चुनाव में करारा जवाब दिया है।

    यह भी पढ़ें:  कितने लोगों ने अब तक लिया आयुष्मान भारत योजना का लाभ? जेपी नड्डा ने दी पूरी जानकारी

    यह भी पढ़ें: वीजा रिजेक्ट हुआ तो भड़क गईं ये भारतवंशी नेता, बोलीं- 'मैं मोदी सरकार की रिजेक्ट लिस्ट में...'