Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने लोगों ने अब तक लिया आयुष्मान भारत योजना का लाभ? जेपी नड्डा ने दी पूरी जानकारी

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संसद में बताया कि एक जनवरी तक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अस्पतालों में भर्ती 8.9 करोड़ लोगों ने इलाज कराया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस योजना के कार्यान्वयन में विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी की रोकथाम और पता लगाने के लिए कदम उठाए गए हैं। इसके लिए 1.9 लाख करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 07 Feb 2025 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    आयुष्मान भारत योजना के तहत 8.9 करोड़ लोगों ने कराया इलाज। (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि बीते एक जनवरी तक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अस्पतालों में भर्ती 8.9 करोड़ लोगों ने इलाज कराया है। इसके लिए 1.9 लाख करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नड्डा ने कहा कि इस योजना के कार्यान्वयन में विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी की रोकथाम और पता लगाने के लिए कदम उठाए गए हैं। उनके अनुसार, धोखाधड़ी करने वाली संस्थाओं के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की गई है, जिसमें 1,114 अस्पतालों को पैनल से हटाना, 1,504 दोषी अस्पतालों पर 122 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाना और 549 अस्पतालों को निलंबित करना शामिल है।

    1.59 लाख नए टीबी रोगियों की पहचान

    एक अन्य प्रश्न के उत्तर में नड्डा ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में 348 जिलों में 100 दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान शुरू होने के बाद से 5.63 करोड़ व्यक्तियों की जांच की गई है और 1.59 लाख नए टीबी रोगियों की पहचान की गई। नड्डा ने कहा कि 4.94 लाख निक्षय शिविर आयोजित किए गए हैं, जबकि 86,748 नए निक्षय मित्र पंजीकृत किए गए हैं और 1.12 लाख खाद्य पैकेट टीबी रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को वितरित की गई हैं।

    14 करोड़ से अधिक महिलाओं की स्तन कैंसर की जांच की गई

    एक अन्य प्रश्न के जवाब में नड्डा ने कहा कि देश भर में 14.6 करोड़ से अधिक महिलाओं की स्तन कैंसर के लिए जांच की गई है और 57,184 में इस बीमारी का पता चला है, जिनमें से 50,612 का इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय एनसीडी पोर्टल के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नौ करोड़ से अधिक महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए जांच की गई है, जिनमें से 96,747 में इस बीमारी का पता चला है और 86,196 का इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'तथ्यों के साथ देंगे जवाब', राहुल गांधी के आरोपों पर EC की प्रतिक्रिया; कहा- देश को भी बताएंगे सच

    यह भी पढ़ें: 'शेख हसीना की टिप्पणी व्यक्तिगत', भारत की यूनुस सरकार से दो टूक; कहा- बांग्लादेश माहौल न करे खराब