Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तथ्यों के साथ देंगे जवाब', राहुल गांधी के आरोपों पर EC की प्रतिक्रिया; कहा- देश को भी बताएंगे सच

    राहुल गांधी ने आज चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से महाराष्ट्र की मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर लगाए गए गंभीर आरोप लगाए गए। इस आरोप के बाद चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। चुनाव आयोग ने कहा कि सच क्या है देश को भी बताएंगे और 18 फरवरी से पहले राहुल गांधी को तथ्यों के साथ लिखित में जवाब दिया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 07 Feb 2025 11:01 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब। (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से महाराष्ट्र की मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों पर चुनाव आयोग ने भी प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि इन आरोपों का वह जल्द ही पूरे तथ्यों के साथ लिखित में जवाब देगा। साथ ही देश को भी बताएंगे कि क्या सच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, माना जा रहा है कि आयोग का यह जवाब 18 फरवरी से पहले उन्हें मिल जाएगा। यह इसलिए है क्योंकि मुख्य चुनाव आय़ुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर यह प्रतिक्रिया जब दी है, जब राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके महाराष्ट्र की मतदाता सूची को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

    चुनाव आयोग ने एक्स पोस्ट पर दी जानकारी

    आयोग ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या राज्य की कुल आबादी से अधिक होने के संबंध में जो आरोप लगाए है वह उन पर लिखित में पूरे तथ्यों के साथ जवाब देगा। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद आयोग ने 'एक्स' पर पोस्ट करके कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ( ईसीआई ) राजनीतिक दलों को प्राथमिकता वाले पक्षकारों के रूप में मानता है, निश्चित रूप से मतदाता सर्वोपरि हैं और राजनीतिक दलों की ओर से मिलने वाले विचारों, सुझावों व सवालों को वह बहुत महत्व देता है। आयोग जल्द ही महाराष्ट्र सहित देश भर में मतदाता सूची तैयार करने को लेकर अपनी गई प्रक्रिया और उनके तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ लिखित में जवाब देगा।

    राहुल गांधी ने लगाए थे आरोप

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया है कि पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी हुई है। कांग्रेस सांसद ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि बीते पांच साल में महाराष्ट्र में 7 लाख वोटर्स जुड़ गए। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव से ठीक पहले राज्य में इतने लोग कहां से आ गए। राहुल गांधी ने कहा कि CEC चुनने की प्रक्रिया बदली गई।

    यह भी पढ़ें: उद्योगपति गौतम अदाणी के बेटे जीत ने दिवा शाह संग रचाई शादी, गुजराती रीति रिवाज से हुईं रस्में

    यह भी पढ़ें: Infosys ने 700 फ्रेशर्स को दिखाया बाहर का रास्ता, फैसले के पीछे बताई ये वजह