Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे जीवन के सर्वोच्च सम्मानों में से एक', ब्रिटेन में हुए जोरदार स्वागत से ट्रंप गदगद; रात्रिभोज पर और क्या कहा?

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:47 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। किंग चार्ल्स तृतीय ने विंडसर कैसल में उनका भव्य स्वागत किया जिससे ट्रंप बहुत खुश हुए और इसे अपने जीवन के सर्वोच्च सम्मानों में से एक बताया। लंदन में स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि उनके दौरे का विरोध भी हुआ।

    Hero Image
    ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे ट्रंप का जोरदार तरीके से स्वागत। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी तथा अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप इस समय ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। मंगलवार शाम को किंग चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण पर ब्रिटेन की दूसरी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा ट्रंप और मेलानिया पहुंचे। इस खास मौके पर किंग चार्ल्स तृतीय ने विंडसर कैसल में भव्य तरीके से उनका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत और सम्मान में विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस खास स्वागत और सम्मान को देखकर ट्रंप काफी खुश हुए। इतना ही नहीं, ट्रंप ने तो इसे अपने जीवन के सर्वोच्च सम्मानों में से एक करार दिया।

    लंदन में राष्ट्रपति ट्रंप का जोरदार स्वागत

    स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर एअर फोर्स वन लैंड हुआ। इसके बाद ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत वॉरेन स्टीफंस और किंग्स लॉर्ड-इन-वेटिंग विस्काउंट हेनरी हूड ने राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत किया। वहीं, बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को विंडसर कैसल में एक भव्य शाही राजकीय भोज दिया गया।

    इस भव्य समारोह में कुल 160 अतिथियों के बीच राजा चार्ल्स तृतीय ने शांति की खोज के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।

    ट्रंप ने क्या कहा?

    ब्रिटेन में हुए स्वागत और ट्रंप के लिए आयोजित खास समारोह ने ट्रंप का दिल जीता। राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिटेन की इस यात्रा को जीवन के सर्वोच्च सम्मानों में से एक बताया। इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिका और ब्रिटेन के संबंधों को एक ही राग में दो सुर बताया और कहा कि प्रत्येक अपने आप में सुंदर है। ट्रंप ने कहा कि इन्हें एक साथ बजाया जाना चाहिए।

    ट्रंप की यात्रा का विरोध

    इस बीच ट्रंप के ब्रिटेन दौरे के दौरान हजारों लोगों ने बुधवार को लंदन में मार्च निकालकर विरोध किया। वहीं,विंडसर कैसल के बाहर एक छोटी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

    बताया जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत से पहले 'ट्रंप नॉट वेलकम' नामक विरोध प्रदर्शन सेंट्रल लंदन में आयोजित किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में एमनेस्टी इंटरनेशनल, अबार्शन राइट्स जैसे महिला संगठन और फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे। (अलग-अलग समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: Britain: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लंदन में प्रदर्शन, मार्च निकालकर 'Trump not welcome' के नारे लगाए

    यह भी पढ़े: ट्रंप ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा के लिए पहुंचे ब्रिटेन, जोरदार स्वागत से गदगद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति; कही ये बात