Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा के लिए पहुंचे ब्रिटेन, जोरदार स्वागत से गदगद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति; कही ये बात

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:17 AM (IST)

    ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप किंग चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण पर ब्रिटेन की दूसरी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार शाम को लंदन पहुंचे। किंग चार्ल्स तृतीय ने विंडसर कैसल में उनका जोरदार शाही स्वागत किया। ट्रंप ने कहा कि किंग चार्ल्स तृतीय लंबे समय से मेरे मित्र हैं उनके राजा बनने से बहुत पहले से और उन्हें राजा के रूप में पाना मेरे लिए सम्मान की बात है।

    Hero Image
    ट्रंप ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा के लिए पहुंचे ब्रिटेन (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, किंग चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण पर ब्रिटेन की दूसरी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार शाम को लंदन पहुंचे। किंग चार्ल्स तृतीय ने विंडसर कैसल में उनका जोरदार शाही स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत

    एयर फोर्स वन के स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर उतरते ही ब्रिटेन में अमेरिकी राजदूत वॉरेन स्टीफंस और किंग्स लॉर्ड-इन-वेटिंग विस्काउंट हेनरी हूड ने ट्रंप का स्वागत किया।

    ट्रंप ने कही ये बात

    ट्रंप ने कहा कि किंग चार्ल्स तृतीय लंबे समय से मेरे मित्र हैं, उनके राजा बनने से बहुत पहले से, और उन्हें राजा के रूप में पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि वह देश का बहुत अच्छा प्रतिनिधित्व करते हैं, मैंने देखा है, वह बहुत ही शिष्ट सज्जन हैं। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को ब्रिटेन की राजकीय यात्रा से दो बार सम्मानित किया गया है।

    लंदन के टॉवर से शाही सलामी दी जाएगी

    बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा कि किंग चार्ल्स तृतीय और रानी औपचारिक रूप से राष्ट्रपति और प्रथम महिला का स्वागत करेंगे, और विंडसर कैसल के पूर्वी लॉन और लंदन के टॉवर से शाही सलामी दी जाएगी।

    विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे ट्रंप

    इसके बाद, ट्रंप दंपत्ति, राजा और रानी, ​​और वेल्स के राजकुमार और राजकुमारी के साथ, विंडसर एस्टेट से होते हुए महल की ओर एक पारंपरिक स्वर्ण-मंडित गाड़ी जुलूस में शामिल होंगे। हाउसहोल्ड कैवलरी माउंटेड रेजिमेंट, जुलूस के लिए एक संप्रभु अनुरक्षक दल प्रदान करेगी, जिसके मार्ग पर ब्रिटिश सशस्त्र बलों के सदस्य और रॉयल मरीन, सेना और रॉयल एयर फ़ोर्स के तीन सैन्य बैंड होंगे।