Britain: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लंदन में प्रदर्शन, मार्च निकालकर 'Trump not welcome' के नारे लगाए
हजारों लोगों ने बुधवार को लंदन में मार्च निकालकर डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध किया जबकि विंडसर कैसल के बाहर एक छोटी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रंप नॉट वेलकम नामक विरोध प्रदर्शन सेंट्रल लंदन में आयोजित किया गया जिसका आयोजन स्टाप ट्रंप कोएलिशन ने किया था। इसमें एमनेस्टी इंटरनेशनल अबार्शन राइट्स जैसे महिला संगठन और फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे।

रॉयटर, लंदन। रॉयटर के अनुसार, हजारों लोगों ने बुधवार को लंदन में मार्च निकालकर डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध किया, जबकि विंडसर कैसल के बाहर एक छोटी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
ये लोग थे विरोध में शामिल
'ट्रंप नॉट वेलकम' नामक विरोध प्रदर्शन सेंट्रल लंदन में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन स्टॉप ट्रंप कोएलिशन ने किया था। इसमें एमनेस्टी इंटरनेशनल, अबार्शन राइट्स जैसे महिला संगठन और फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे।
ब्रिटेन के ऐतिहासिक राजकीय दौरे पर ट्रंप का भव्य स्वागत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का बुधवार को लंदन के विंडसर कैसल में ब्रिटिश शाही परिवार ने भव्य स्वागत किया। उनकी दो दिवसीय राजकीय यात्रा शानदार समारोह के साथ शुरू हुई।
ट्रंप परिवार लंदन से हेलीकॉप्टर से विंडसर गया, जहां किंग चार्ल्स तृतीय ने उनका स्वागत किया। ट्रंप और चार्ल्स ने घोड़े से खींची गई एक बग्घी में विंडसर एस्टेट की यात्रा की, जबकि महारानी कैमिला और मेलानिया ट्रंप अलग बग्घी में थीं।
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की
900 साल पुराने विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज देंगे। इसमें शामिल होने के लिए ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी, उनके दोस्त और सहयोगी ब्रिटेन आए हैं। ट्रंप परिवार द्वारा सेंट जार्ज चैपल जाकर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने की उम्मीद है।
सबसे बड़ा सैन्य समारोह आयोजित किया गया
ब्रिटेन ने अपने इतिहास में किसी राजकीय दौरे के लिए अब तक का सबसे बड़ा सैन्य समारोह आयोजित किया। खुद को शाही परिवार का प्रशंसक मानने वाले ट्रंप ने इस बात पर खुशी जताई कि वह न केवल पहले अमेरिकी नेता, बल्कि दो राजकीय दौरों के लिए आमंत्रित किए जाने वाले पहले निर्वाचित राजनेता भी हैं। उन्होंने कहा-यह बहुत खास जगह है और ब्रिटेन उन्हें बहुत पसंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।