Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Britain: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लंदन में प्रदर्शन, मार्च निकालकर 'Trump not welcome' के नारे लगाए

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:55 AM (IST)

    हजारों लोगों ने बुधवार को लंदन में मार्च निकालकर डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध किया जबकि विंडसर कैसल के बाहर एक छोटी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रंप नॉट वेलकम नामक विरोध प्रदर्शन सेंट्रल लंदन में आयोजित किया गया जिसका आयोजन स्टाप ट्रंप कोएलिशन ने किया था। इसमें एमनेस्टी इंटरनेशनल अबार्शन राइट्स जैसे महिला संगठन और फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे।

    Hero Image
    हजारों लोगों ने बुधवार को लंदन में मार्च निकालकर डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध किया

     रॉयटर, लंदन। रॉयटर के अनुसार, हजारों लोगों ने बुधवार को लंदन में मार्च निकालकर डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध किया, जबकि विंडसर कैसल के बाहर एक छोटी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

    ये लोग थे विरोध में शामिल

    'ट्रंप नॉट वेलकम' नामक विरोध प्रदर्शन सेंट्रल लंदन में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन स्टॉप ट्रंप कोएलिशन ने किया था। इसमें एमनेस्टी इंटरनेशनल, अबार्शन राइट्स जैसे महिला संगठन और फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन के ऐतिहासिक राजकीय दौरे पर ट्रंप का भव्य स्वागत

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का बुधवार को लंदन के विंडसर कैसल में ब्रिटिश शाही परिवार ने भव्य स्वागत किया। उनकी दो दिवसीय राजकीय यात्रा शानदार समारोह के साथ शुरू हुई।

    ट्रंप परिवार लंदन से हेलीकॉप्टर से विंडसर गया, जहां किंग चा‌र्ल्स तृतीय ने उनका स्वागत किया। ट्रंप और चा‌र्ल्स ने घोड़े से खींची गई एक बग्घी में विंडसर एस्टेट की यात्रा की, जबकि महारानी कैमिला और मेलानिया ट्रंप अलग बग्घी में थीं।

    क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की

    900 साल पुराने विंडसर कैसल में किंग चा‌र्ल्स ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज देंगे। इसमें शामिल होने के लिए ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी, उनके दोस्त और सहयोगी ब्रिटेन आए हैं। ट्रंप परिवार द्वारा सेंट जार्ज चैपल जाकर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने की उम्मीद है।

    सबसे बड़ा सैन्य समारोह आयोजित किया गया

    ब्रिटेन ने अपने इतिहास में किसी राजकीय दौरे के लिए अब तक का सबसे बड़ा सैन्य समारोह आयोजित किया। खुद को शाही परिवार का प्रशंसक मानने वाले ट्रंप ने इस बात पर खुशी जताई कि वह न केवल पहले अमेरिकी नेता, बल्कि दो राजकीय दौरों के लिए आमंत्रित किए जाने वाले पहले निर्वाचित राजनेता भी हैं। उन्होंने कहा-यह बहुत खास जगह है और ब्रिटेन उन्हें बहुत पसंद है।

    यह भी पढ़ें- 75 साल के हुए पीएम मोदी: ट्रंप से लेकर पुतिन और मेलोनी तक... किसने कैसे दी बधाई? यहां पढ़ें