Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russian लड़ाकू विमान ने ब्रिटिश जासूसी प्लेन के करीब दागी मिसाइल, अंतरराष्ट्रीय नियमों का किया उल्लंघन

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 10:11 PM (IST)

    रक्षा मंत्री बेन वालेस ने गुरुवार को कहा कि एक रूसी लड़ाकू जेट ने 29 सितंबर को काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में गश्त कर रहे एक निहत्थे ब्रिटिश जासूसी विमान के पास एक मिसाइल छोड़ी।

    Hero Image
    रूसी लड़ाकू जेट ने काला सागर के ऊपर निहत्थे ब्रिटिश जासूसी विमान के पास एक मिसाइल छोड़ी। (फोटो- रायटर)

    लंदन, रायटर। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूस के एक लड़ाकू विमान ने पिछले महीने काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उड़ान भर रहे ‘रॉयल एअर फोर्स’ (आरएएफ) के विमान के समीप एक मिसाइल छोड़ी थी। वालेस ने बृहस्पतिवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि खुफिया विमान आरएएफ आरसी-135 रिवेट ज्वाइंट का सामना रूस के दो सुखोई-27एस विमानों से हुआ। एक लड़ाकू विमान ने ब्रिटिश विमान के नजदीक एक मिसाइल छोड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद ब्रिटेन ने गश्ती दल को किया निलंबित

    वालेस ने संसद को बताया कि रूस ने इस मुद्दे को एक तकनीकी खराबी के लिए जिम्मेदार ठहराया था और ब्रिटिश विमानों के साथ अब लड़ाकू विमान एस्कॉर्ट भी जा रहे थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद ब्रिटेन ने गश्ती दल को निलंबित कर दिया था और रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को सरकार की चिंता व्यक्त की थी।

    "10 अक्टूबर को रूसी रक्षा मंत्री के एक जवाब में कहा गया है कि उन्होंने घटना की परिस्थितियों की जांच की है और कहा है कि यह एसयू 27 लड़ाकू की तकनीकी खराबी थी।" "उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हुई थी।"

    उन्होंने कहा कि गश्ती दल के पास अब लड़ाकू विमान एस्कॉर्ट्स हैं। वालेस ने कहा कि ब्रिटिश सहयोगियों को सूचित कर दिया गया था। उनकी घोषणा उसी हफ्ते हुई कि दो अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी राज्य अलास्का के पास दो रूसी हमलावरों को रोका।

    नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने कहा, "दो अमेरिकी वायु सेना F-16 ने 17 अक्टूबर को अलास्का वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश करने वाले दो रूसी Tu-95 Bear-H को रोका।" सोमवार को इसने "अलास्कन एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) के भीतर प्रवेश करने और संचालन करने वाले दो रूसी Tu-95 Bear-H का पता लगाया था।

    कमांड ने कहा कि रूस के विमानों को दो अमेरिकी वायु सेना एफ -16 लड़ाकू जेट विमानों द्वारा रोका गया था "जो अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में बने रहे अमेरिकी या कनाडाई संप्रभु हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया।"

    Video: Russia-Ukraine Conflict: Vladimir Putin के Order के बाद घर पर हाथ तोड़ रहे Russian लोग

    नोराड ने कहा कि यह रूसी गतिविधि को खतरे या उकसावे के रूप में नहीं देखता है, यह कहते हुए कि यह नियमित रूप से विदेशी विमानों की गतिविधियों की निगरानी करता है और यदि आवश्यक हो, तो उन्हें एडीआईजेड से बाहर ले जाता है।

    ये भी पढ़ें: 45 दिनों में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस का इस्‍तीफा, अब कौन बनेगा अगला पीएम?

    लिज ट्रस के बाद किसके हाथ में जा सकती है ब्रिटेन की कमान, सियासी गलियारों से क्‍या मिल रहे संकेत

    comedy show banner
    comedy show banner