Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 दिनों में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस का इस्‍तीफा, अब कौन बनेगा अगला पीएम?

    By AgencyEdited By: Arun kumar Singh
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 06:47 PM (IST)

    UK Prime Minister Liz Truss resigns राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया। भारी दबाव के कारण उन्‍होंने प्रधानमंत्री बनने के करीब 6 सप्‍ताह बाद ही इस्‍तीफा दे दिया है।

    Hero Image
    ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया। फोटो- रायटर

    लंदन, एजेंसियां। राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया। भारी दबाव के कारण उन्‍होंने प्रधानमंत्री बनने के करीब 6 सप्‍ताह बाद ही इस्‍तीफा दे दिया है। वह 6 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री चुनी गई थीं। इससे पहले उन्‍होंने अपने वित्‍त मंत्री को हटा दिया था। उसके बाद उनकी गृह मंत्री ने इस्‍तीफा दे दिया था। उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के बीच उन पर इस्‍तीफे का दबाव था। अब फिर से बोरिस जानसन या ऋषि सुनक के पीएम बनने की चर्चा है। ट्रस के पूर्व प्रतिद्वंद्वी ऋषि सनक को फिलहाल पीएम की रेस सबसे आगे के रूप में देखा जा रहा है। ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन्‍हें जिस काम के लिए चुना गया था, वह काम वह नहीं कर पाईं। उन्होंने अपने इस्तीफे की सूचना देने के लिए किंग चार्ल्स III से बात की है और 1922 समिति के अध्यक्ष टोरी नेतृत्व के चुनाव प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी से भी मुलाकात की है। 47 वर्षीय निवर्तमान प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर बनी रहेंगी, जब तक कि उनके उत्तराधिकारी को नहीं चुना जाता है। अगले सप्ताह तक तेज गति से नेतृत्व चुनाव पूरा हो जाएगा। वहीं विपक्षी लेबर पार्टी ने तुरंत चुनाव की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक योजना पेश करने के बाद शुरू हुई थी उथलपुथल

    पिछले महीने ब्रिटिश सरकार ने एक आर्थिक योजना पेश की थी, जिसके असफल होने से आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। इसके बाद लिज ट्रस को वित्त मंत्री बदलने के अलावा कई नीतियों को भी उलटना पड़ा। उसके बाद लिज ट्रस ने कहा था कि 'मैंने जो भी गलतियां की उनके लिए मैं माफी मांगती हूं, लेकिन मैं पद नहीं छोड़ेंगी। ट्रस ने कहा था कि मैं जिम्मेदारी स्वीकार करना चाहती हूं और जो गलतियां हुई हैं, उसके लिए माफी मांगना चाहती हूं।' साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी में अनुशासनहीनता भी देखने को मिली थी। कंजर्वेटिव पार्टी के कई नेताओं का कहना था कि ल‍िज ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

    बुधवार को गृह मंत्री ने दिया था इस्‍तीफा

    इससे पहले बुधवार को भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन (42) ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने निजी इमेल से संदेश भेज दिया था। नियमों के अनुसार यह गंभीर गलती थी। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ब्रिटेन की गृह मंत्री के रूप में केवल 43 दिन कार्य किया। सुएला ने कहा कि मैंने एक गलती की, उसे मैं स्वीकार करती हूं और गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं। भारतीय वीजा को लेकर उनका बयान खासा विवाद में आया था। उन्होंने भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि किए जाने के लिए ब्रेसब्री जताकर उस बयान से हुए नुकसान की भरपाई की कोशिश भी की थी।

    इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने गलत फैसलों के लिए मांगी माफी, बोलीं- पद नहीं छोड़ूंगी, काम करना जारी रखूंगी

    बोरिस जानसन को ट्रस का बेहतर विकल्प मान रहे हैं टोरी सदस्‍य

    पिछले दिनों कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच कराए गए नए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई थी। 63 प्रतिशत टोरी सदस्य बोरिस जानसन को ल‍िज ट्रस का बेहतर विकल्प मान रहे हैं। सर्वे में 32 प्रतिशत ने पीएम पद के प्रत्याशी के रूप में जानसन का समर्थन किया और 23 प्रतिशत ने ऋषि सुनक का। कंजर्वेटिव पार्टी के 83 प्रतिशत सदस्यों का मानना है कि पीएम के रूप में ट्रस का काम बहुत ही खराब है। इनमें 72 प्रतिशत वो सदस्य हैं जिन्होंने पीएम पद के लिए उनका समर्थन किया था। उसके बाद से ही टोरी सदस्य ट्रस को बदलने के विकल्पों पर विचार कर रहे थे। डेेढ़ महीने पहले ल‍िज ट्रस को पीएम के रूप में चुनने वाले कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों को फैसले पर पछतावा हो रहा था।

    इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के पीएम का अभी हुआ चुनाव तो किसकी होगी जीत, सर्वे में यह आया सामने