ब्रिटेन में प्रेमी ने पूर्व प्रेमिका को मारने से पहले McDonald's में खिलाया खाना, पिकनिक के बहाने कर दी हत्या
ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व प्रेमिका को कुल्हाड़ी से बेरहमी से जंगल में हत्या कर दी।आरोपी ने अपनी पूर्व प्रेमिका को मारने से पहले उसको मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) में अंतिम बार भोजन के लिए ले गया था। इस मामले में आरोपी को 32 साल की हुई सजा हुई है।

लंदन, आनलाइन डेस्क। ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व प्रेमिका को कुल्हाड़ी से बेरहमी से जंगल में हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पूर्व प्रेमिका को मारने से पहले उसको मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) में अंतिम बार भोजन के लिए ले गया था। बीबीसी ने यह जानकारी दी है। 51 साल के आरोपी एंड्रयू बर्फील्ड (Andrew Burfield) ने पहले पुलिस को बताया था कि उसने पेड़ काटते समय गलती से अपनी प्रेमिका केटी केनियन को मार दिया था। हालांकि बाद में उसने प्रेमिका की हत्या को स्विकार कर लिया।
32 साल की हुई सजा
पुलिस ने इस मामले में एक ट्वीट कर बताया कि गुरुवार को Lancashire में प्रेस्टन क्राउन कोर्ट (Preston Crown Court) ने आरोपी को 32 साल की जेल की सजा सुनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह हत्या इसी साल 22 अप्रैल को बोलैंड के जंगल में हुई थी। हत्या के बाद प्रेमी ने अपनी 33 साल की प्रेमिका के शव को एक कब्र में दफना दिया गया था। बीबीसी ने बताया कि महिला के गायब होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि कई बार के पूछताछ में भी आरोपी ने इस मामले में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया था, लेकिन बाद में इस घटना में बदलाव आया और उसने अपने आरोप को स्विकार कर लिया।
A man who yesterday pled guilty to murder has today been sentenced to life in prison.
51-year-old Andrew Burfield, the ex-boyfriend of Katie Kenyon, will have to serve 32 years before he is eligible to apply for parole, after which time there is no guarantee he will be released. pic.twitter.com/naCJosNGZI
— Lancashire Police (@LancsPolice) November 17, 2022
पिकनिक मनाने के लिए ले गया था जंगल
51 साल के आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमिका को जंगल में पिकनिक मनाने के लिए ले गया था जहां पर उसने एक शर्त के रूप में एक पेड़ पर कुल्हाड़ी फेंकी, जिसके बाद उसने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमिका को कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से मारा था। हालांकि उसने अन्य प्रकार के किसी भी तरह के चोट से इंकार कर दिया था।
12 बार किया गया है वार
बीबीसी ने अंग्रेजी अखबार द गार्जियन की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मृतक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसे लगभग 12 बार मारा गया था। फोरेंसिक विभाग के अधिकारियों ने हमले को निर्दयी और क्रूर कहा है। न्यायाधीश ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि आपको इस अपराध के लिए कभी भी रिहा नहीं किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।