Rishi Sunak: 41 साल की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंची ब्रिटेन की महंगाई, आंकड़ों ने बढ़ाई सुनक सरकार की मुश्किलें
ब्रिटेन की मंहगाई दर 41 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। आफिस फार नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) द्वारा जारी किए गए इस आंकड़े के बाद सरकार पर ब्रिटेन के जीवन-यापन के खर्च को कम किए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का दबाव बन रहा है। (फाइल फोटो)

लंदन, एपी। ब्रिटेन की महंगाई दर 41 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। आफिस फार नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) द्वारा जारी किए गए इस आंकड़े के बाद सुनक सरकार पर ब्रिटेन के जीवन-यापन के खर्च को कम किए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का दबाव बन रहा है। सुनक सरकार गुरवार को नए बजट का ऐलान करने जा रही है। सरकार से उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए।
1981 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची महंगाई
आफिस फार नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने बुधवार को कहा ब्रिटेन में उपभोक्ता कीमतों में 12 महीनों मे 11.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले अर्थशास्त्रियों ने 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था, लेकिन बुधवार जारी किए गए यह आंकड़े सुनक सरकार के माथे की शिकन बन गए है। ONS ने कहा कि खाद्य और ऊर्जा की कीमतों ने ब्रिटेन की महंगाई की दर को अक्टूबर 1981 के बाद से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया है। पिछले महीने 19 यूरोपीय देशों में रिकार्ड महंगाई दर 10.7 प्रतिशत देखी गई थी, लेकिन आज जारी हुए आकड़ों ने यह रिकार्ड भी तोड़ दिया।
नए बजट के एक दिन पहले जारी हुए आंकड़े
यह आंकड़े ब्रिटेन के ट्रेजरी प्रमुख जेरेमी हंट द्वारा नए बजट पेश किए जाने के एक दिन पहले ही आए हैं। बता दें कि रिकार्ड महंगाई के कारण ब्रिटेन के लोग सरकार से शिक्षा और स्वास्थ्य में अधिक खर्च करने की उम्मीद कर रहे है। महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद हंट ने कहा कि हम इस महंगाई के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते है। उन्होंने आगे कहा कि नए बजट में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का ध्यान रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।