Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Meets Rishi Sunak: हर साल 3 हजार भारतीयों को मिलेगा UK का वीजा, मोदी से मुलाकात के बाद सुनक का फैसला

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 08:14 AM (IST)

    ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इंडोनेशिया के बाली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अहम फैसला लिया है। ब्रिटिश सरकार ने हर साल तीन भारतीय वीजा को मंजूरी दी है। मोदी और सुनक की मुलाकात जी-20 सम्मेलन के दौरान हुई थी।

    Hero Image
    यूके में हर साल तीन हजार भारतीयों को मिलेगा वीजा

    लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन के प्रधामंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय छात्रों की वीजा को लेकर अहम फैसला लिया है। सुनक ने भारतीय युवाओं को यूके में काम करने के लिए हर साल तीन हजार वीजा देने का एलान किया है। ब्रिटिश सरकार का कहना है कि इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला भारत पहला देश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन के प्रधाममंत्री ने कहा, 'आज यूके-भारत प्रोफेशनल्स स्कीम की पुष्टि की गई है। 18-30 साल तक के भारतीय डिग्री धारक युवाओं को यूके में आने और दो साल तक काम करने के लिए तीन हजार वीजा की पेशकश की गई।'

    पीएम मोदी से मुलाकात के बाद लिया फैसला

    बता दें कि सुनक सरकार ने ये फैसला बाली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद लिया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली में हैं। कल यानी मंगलवार को ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। भारतीय मूल के सुनक की पीएम बनने के बाद ये मोदी से पहली मुलाकात थी।

    डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, 'भारत के साथ इस योजना का शुभारंभ हुआ है। ये हमारे द्विपक्षीय संबंधों और हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए, भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए यूके की व्यापक प्रतिबद्धता दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।'

    यूके-भारत के बीच संबंध अधिक

    बयान में कहा गया कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में किसी अन्य देश के मुकाबले यूके का भारत से ज्यादा संबंध है। यूके में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से लगभग एक चौथाई भारत से हैं। यूके में भारतीय निवेश यहां 95,000 नौकरियों का समर्थन करता है।

    G20 Summit in Bali: समिट के पहले दिन भारतीय मूल के ब्रिटिश PM सुनक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात

    India-America Relations: भारत के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर 15 मिलियन अमेरीकी डॉलर से अधिक का निवेश करेगा US