Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit in Bali: समिट के पहले दिन भारतीय मूल के ब्रिटिश PM सुनक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात

    By AgencyEdited By: Monika Minal
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 11:41 AM (IST)

    G20 Summit in Bali भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इंडोनेशिया की राजधानी बाली में G20 समिट के लिए भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मौजूद हैं।

    Hero Image
    समिट के पहले दिन भारतीय मूल के ब्रिटिश PM सुनक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात

    बाली, एजेंसी। G20 Summit in Bali: G20 समिट के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली में मौजूद भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच मुलाकात हुई। समिट के पहले दिन दोनों शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे से बातचीत की। यह जानकारी भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि सुनक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बाली पहुंचने के बाद ट्वीट किया गया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापानी पीएम किशिदा से हाथ मिलाते ब्रिटिश पीएम की तस्वीर को ट्वीट किया गया है। साथ ही ट्रूडो व किशिदा से मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की गई है। इसमें यह भी लिखा है, 'वैश्विक आर्थिक समस्या से निपटने के लिए आगामी दिनों में कुछ और वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकातें होंगी।'

    बाली में हो रहा 17वां G20 समिट

    प्रधानमंत्री मोदी  17वें G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली में हैं। यह समिट बाली के केम्पिसंकी होटल में आयोजित किया गया है। दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच G20 है। G20 का मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया है। इस शक्तिशाली समूह की अध्यक्षता 1 दिसंबर को भारत अध्यक्षता ग्रहण करने वाला है।

    पूरे जोश के साथ मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन व प्रधानमंत्री मोदी 

    बाली में G20 समिट का आगाज हो चुका है। वहां पहुंचे विभिन्न देश के प्रमुखों की आपसी मुलाकात जारी है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इन दोनों शीर्ष नेताओं की तस्वीर को ट्वीट किया गया है जिसमें बाइडन व मोदी जोश के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

    फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भी पीएम मोदी ने की मुलाकात 

    इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी हुई है। रविवार रात बाली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ। इसके बाद समिट के लिए होटल पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने किया। वहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'बाली में भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया, इसके लिए आभार।'

    G20 Summit: मोदी-बाइडन के बीच दिखी गजब की केमिस्ट्री, हाथ मिलाने दौड़े चले आए अमेरिकी राष्ट्रपति; Video

    G20 Summit in Bali LIVE Updates: UN जैसी संस्थाएं यूक्रेन युद्ध रोकने में विफल रही, दुनिया को जी20 सम्मेलन से उम्मीद- पीएम मोदी

    comedy show banner