Move to Jagran APP

ब्रिटेन के पूर्व मंत्री आलोक शर्मा को नाइटहुड उपाधि, उच्च सम्मान में 30 से अधिक ब्रिटिश भारतीयों का नाम शामिल

Knighthood Honors उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्में आलोक शर्मा पूर्व ब्रिटिश मंत्री है। उनका नाम सर्वोच्च ब्रिटिश सम्मान पाने वाले विदेशी लोगों की सूची में रखा गया है। शर्मा पहले व्यापार ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति के राज्य सचिव थे।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Sat, 31 Dec 2022 09:10 AM (IST)Updated: Sat, 31 Dec 2022 09:10 AM (IST)
ब्रिटेन के पूर्व मंत्री आलोक शर्मा को नाइटहुड उपाधि, उच्च सम्मान में 30 से अधिक ब्रिटिश भारतीयों का नाम शामिल

लंदन, एजेंसी। Knighthood Honours: किंग चार्ल्स तृतीय(King Charles III ) द्वारा नए साल के मौके पर लंदन में एक सम्मान सूची जारी (New Year Honours List )की गई है, जिसमें कैंब्रिज के प्रोफेसर पार्थ सारथी दासगुप्ता और COP26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा (Alok Sharma) समेत भारतीय मूल के 30 से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं। बता दें कि भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश मंत्री आलोक शर्मा को ब्रिटेश के प्रतिष्ठित नाइटहुड सम्मान के लिए चुना गया है। 55 वर्षीय शर्मा को COP26 शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। बता दें कि

loksabha election banner

आलोक शर्मा कौन है?

उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्में आलोक शर्मा पूर्व ब्रिटिश मंत्री है। उनका नाम सर्वोच्च ब्रिटिश सम्मान पाने वाले विदेशी लोगों की सूची में रखा गया है। शर्मा पहले व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति के राज्य सचिव थे और फरवरी 2020 और 8 जनवरी, 2021 के बीच COP 26 के अध्यक्ष थे। आलोक के अलावा इस सूची में 30 से अधिक भारतीय मूल के लोगों को सम्मानित किया गया है। इस लिस्ट में वाराणसी में पले-बढ़े कैम्ब्रिज के प्रोफेसर पार्थ सारथी दासगुप्ता (Partha Sarathi Dasgupta) को सम्मानित किया गया है।

Covid-19: कोरोना का नया वेरिएंट XBB15 अमेरिका में मचा रहा आतंक, ऑमिक्रॉन BF.7 से भी ज्यादा खतरनाक

30 से अधिक भारतीय मूल को किया गया सम्मानित

किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा नए साल के मौके पर लंदन में जारी की गई सम्मान सूची के अनुसार, इस लिस्ट में भारतीय मूल के प्रचारकों, अर्थशास्त्रियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों और परोपकारी लोगों के नाम शामिल हैं। बता दें कि ये सम्मान ब्रिटेन में अविश्वसनीय जन सेवा के लिए ब्रिटेन के राजा द्वारा दिया जाता है।

हीराबा की निधन पर जो बाइडन ने जताया दुख, कहा- मुश्किल घड़ी में PM मोदी के साथ मेरी संवेदना

Donald Trump Tax Return: आज सार्वजनिक होंगे ट्रंप के टैक्स संबंधी दस्तावेज, हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.