Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस क्लास में तीन छात्राओं की हत्या करने वाले युवक को मिली आजीवन कारावास की सजा, 52 साल बाद होगा पैरोल पर विचार

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 04:06 PM (IST)

    पिछले साल जुलाई के महीने में यूनाइटेड किंगडम के साउथपोर्ट में स्विफ्ट थीम वाले डांस क्लास में तीन छात्राओं की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में अब आरोपी को 52 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा कि पैरोल पर अभी विचार नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने ये सजा आरोपी की अदालत में अनुपस्थिति के दौरान सुनाई।

    Hero Image
    तीन नाबालिग छात्राओं की हत्या करने आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा। (सांकेतिक तस्वीर)

    एएनआई, साउथपोर्ट, यूके। पिछले साल यूनाइटेड किंगडम के साउथपोर्ट में एक शख्स ने तीन लड़कियों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले में अब दोषी को आजीवन कारावास की कारावास की सजा सुनाई गई है। हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब साउथपोर्ट में टेलर स्विफ्ट थीम पर आधारित डांस क्लास में ये छात्राएं मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई ने अल जजीरा की रिपोर्ट की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गुरुवार को 18 वर्षीय एक्सल रुदाकुबाना को सजा सुनाई गई। इस दौरान जज ने कहा कि उसने निर्दोष, खुश बच्चों की सामूहिक हत्या करने का प्रयास किया था।

    गुरुवार को कोर्ट ने सुनाया फैसला

    बता दें कि एक्सल रुदाकुबाना ने पिछले साल जुलाई में उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपोर्ट में स्विफ्ट थीम वाले डांस क्लास में तीन स्कूली छात्राओं की हत्या करने का अपराध आरोपी ने स्वीकार किया है। कोर्ट ने सजा सुनाने के दौरान कहा कि पहले रुदाकुबाना को कम से कम 52 साल की सजा काटनी होगी। इसके बाद पैरोल पर विचार किया जा सकता है।

    तीन लड़कियों की हत्या का आरोप

    बता दे 17 वर्षीय रुदाकुबाना ने पिछले जुलाई में साउथपोर्ट में एक डांस क्लास में तीन छोटी लड़कियों बेबे किंग, (6), एल्सी डॉट स्टैनकॉम्ब, (7) और एलिस दा सिल्वा अगुइर (9) की हत्या कर दी थी। हत्याओं के अलावा, रुदाकुबाना ने आठ अन्य बच्चों और दो वयस्कों को घायल कर दिया।

    बता दें कि अभियोजकों ने खुलासा किया कि रुदाकुबाना के पास अपने कार्यों के लिए कोई राजनीतिक या धार्मिक मकसद नहीं था, बल्कि वह हिंसा और नरसंहार से ग्रस्त था। उसने अपने अपराध को भी कबूल किया है।

    दोषी की अनुपस्थिति में सजा सुनाई गई

    सबसे खास बात है कि ये सजा रुदाकुबाना की अनुपस्थिति में सुनाई गई। कोर्ट ने उसको कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में बाहर निकाल दिया। सजा सुनाए जाने के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि आरोपी सबसे चौंकाने वाले और अत्यंत गंभीर अपराध का दोषी है। वह कई लड़कियों की हत्या करना चाहता था। 15 मिनट में ही उसने तीन लड़कियों की हत्या कर दी।

    हत्या के पीछे की वजह नहीं मिली

    • रुदाकुबाना मे छात्राओं की हत्या क्यों की इसको लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। जांच में अभी तक उसके कार्यों के लिए कोई निश्चित कारण सामने नहीं आया है। हमले से पहले अधिकारियों को उसकी हिंसक प्रवृत्ति के बारे में सतर्क कर दिया गया था।
    • इस हमले को लेकर यूके सरकार ने घटना से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के समाधान की आवश्यकता का हवाला देते हुए एक सार्वजनिक जांच का आदेश दिया है।
    • ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने देश की सबसे भयावह घटनाओं में से एक के बाद बदलाव लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम इन मासूम युवा लड़कियों और उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञ हैं, जिन्हें इस घटना से जूझना पड़ा है, ताकि वे वह बदलाव ला सकें, जिसके वे हकदार हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में 21 लाख रुपये में बिक रहा iPhone, खुशी-खुशी पैसे खर्च कर रहे लोग; क्या है ये माजरा?

    यह भी पढ़ें: 'ये तो बस शुरुआत है', Trump के राष्ट्रपति बनते ही 538 अवैध प्रवासी गिरफ्तार; एक आतंकवादी को भी किया गया डिपोर्ट