Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की टिप्पणी को रूस ने नहीं दी तवज्जो, परमाणु पनडुब्बी के आदेश पर जानिए क्या बोला क्रेमलिन?

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:43 PM (IST)

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु पनडुब्बी तैनात करने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी को परमाणु संबंधी बयानबाजी से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने ट्रंप की टिप्पणी के महत्व को कम आंकते हुए कहा कि अमेरिकी पनडुब्बियां पहले से ही युद्ध ड्यूटी पर हैं।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, मॉस्को। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में परमाणु पनडुब्बी तैनात करने का आदेश दिया था। इसको लेकर रूस की ओर से खास प्रतिक्रिया आई है। क्रेमलिन ने सोमवार (04 अगस्त, 2025) को कहा कि सभी को परमाणु संबंधी बयानबाजी से सावधान रहना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने ट्रंप की टिप्पणी के महत्व को कम आंकते हुए कहा कि यह स्पष्ट है अमेरिकी पनडुब्बियां पहले से ही युद्ध ड्यूटी पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि मॉस्को इस मुद्दे पर ट्रंप के साथ बहस में नहीं पड़ना चाहता है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?

    अमेरिका के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेव की परमाणु-सशस्त्र शत्रुओं के बीच युद्ध के जोखिम वाली टिप्पणी के जवाब में उचित जगहों पर दो परमाणु पनडुब्बियां को तैनात करने का आदेश दिया है।

    ये भी पढ़ें: रूस की 'डेड हैंड' चेतावनी, US ने घातक पनडुब्बियों को किया तैनात; पढ़ें कौन है समंदर का बादशाह