Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस का यूक्रेन पर पलटवार, राजधानी कीव पर किया ड्रोन अटैक, मचा 'हाहाकार'

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:31 AM (IST)

    यूक्रेन के ड्रोन हमले के जवाब में रूस ने कीव पर जवाबी हमला किया। रूसी ड्रोन कीव में घुस गए जिससे कई धमाके हुए और आग लग गई। कीव के सैन्य प्रशासन के मुखिया तैमूर तकाचेंको ने टेलीग्राम पर हमलों की पुष्टि की है। नीपर नदी के पास तीन जिलों पर ड्रोन हमले हुए जिनमें एक ड्रोन बड़ी इमारत पर गिरा जिससे लोगों के हताहत होने की आशंका है।

    Hero Image
    रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन हमला। फाइल फोटो

    कीव, रायटर्स। यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद रूस ने करारा पलटवार किया है। शुक्रवार की सुबह रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर ड्रोन अटैक कर दिया, जिसमें भारी तबाही का अंदेशा लगाया जा रहा है। रूसी ड्रोन यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस गए, जहां बड़े पैमाने पर धमाके और आगजनी की घटनाएं देखने को मिलीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने कीव में कई जगहों पर ड्रोन से हमला किया। इनमें एक ड्रोन हमला सबसे भयानक था, जिससे वहां आग की तेज लपटें उठने लगीं और बड़े क्षेत्रफल को जलाकर राख कर दिया।

    यह भी पढ़ें- 'बेहतर होगा यूक्रेन और रूस को कुछ समय तक लड़ने दें', पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप का बड़ा बयान

    कीव ने भी किया कन्फर्म

    कीव के सैन्य प्रशासन के मुखिया तैमूर तकाचेंको ने भी सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर इस हमले की जानकारी दी। तैमूर ने टेलीग्राम पर लिखा, "दुश्मन के ड्रोन एक-एक करके कीव में घुस रहे हैं। ड्रोन अलग-अलग दिशाओं से कीव के एअरस्पेस में दाखिल हुए हैं।"

    तैमूर तकाचेंको का कहना है-

    युक्रेन के बीच से गुजरने वाली नीपर नदी के दूसरे छोर पर मौजूद तीन जिलों पर ड्रोन हमले हुए हैं। इनमें से एक ड्रोन बड़ी इमारत पर जा गिरा, जिससे कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। हम ड्रोन हमलों से हुए कुल नुकसान विवरण जुटा रहे हैं।

    यूक्रेन ने रूस के 5 एअरबेस पर किया था हमला

    बता दें कि यूक्रेन ने हाल ही में रूस के 5 एअरबेस पर ड्रोन से हमला कर दिया था। इस हमले में रूस के कई अहम लड़ाकू विमान जलकर राख हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय ने खुद इस हमले की पुष्टि की थी।

    यह भी पढ़ें- Trump vs Elon Musk: ट्रंप-मस्क में खीचीं तलवारें, टेस्ला के शेयर गिरे; अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी धमकी