Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के खिलाफ पुतिन का मास्टरस्ट्रोक, 38 साल पुरानी डील तोड़ी; जानें अब क्या होगा

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:20 AM (IST)

    मास्को ने छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती पर लगी रोक हटा दी है। रूस के अनुसार यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इस रोक को बनाए रखने की शर्तें अब मौजूद नहीं हैं। अमेरिका के रूस के तट पर परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने के बाद रूस ने यह कदम उठाया है। पहले रूस और अमेरिका ने 1987 में मिसाइलों की तैनाती न करने का समझौता किया था।

    Hero Image
    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    मास्को, पीटीआई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच रूस ने एक और बड़ा फैसला लिया है। रूस ने छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती पर रोक लगाई थी, जिसे अब रूस ने वापस ले लिया है। रूस ने यह रोक हटाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अब वह खुद को इन मिसाइलों की तैनाती पर लगी रोक से बंधा हुआ नहीं मानता है, क्योंकि इस रोक को बनाए रखने के लिए आवश्यक शर्तें समाप्त हो गई हैं।

    यह भी पढे़ं- 'बोइंग 787-9 और बी787-10 की हो जांच...', अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद FAA ने RAT पर उठाए सवाल

    ट्रंप के आदेश पर रूस का पलटवार

    रूस ने यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद उठाया है, जिसमें उन्होंने रूस के तट पर अमेरिका की दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने के लिए कहा था। ट्रंप के इस आदेश के बाद रूस और अमेरिका के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है।

    38 साल पुराना समझौता तोड़ा

    वैसे 1987 में रूस और अमेरिका के बीच समझौता हुआ था कि दोनों 500 से 5,500 किमी की रेंज वाली मिसाइल लांचर, ग्राउंड-लांच बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों की तैनाती नहीं करेंगे। मगर अमेरिका 2019 में इस समझौते से बाहर निकल गया था।

    रूस ने क्या कहा?

    रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर उसकी बार-बार की चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया। हमने फैसला किया था कि हम ऐसी मिसाइलों की तैनाती तभी करेंगे जब अमेरिका कुछ ऐसा कदम उठाएगा। चूंकि अब अमेरिका ऐसा कर रहा है तो हमने भी मिसाइलों की तैनाती पर लगाई रोक हटाने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें- Kamchatka Earthquake: फिर भूकंप के झटकों से कांपा रूस का कामचटका, क्या प्रकृति कर रही बड़ी तबाही की ओर इशारा?