Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Dagestan Attack: आतंकी हमले में 15 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों की मौत, पादरी की गला रेतकर की हत्या

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    रूस में आतंकी हमले में 15 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों की मौत हो गई। हमले में डर्बेंट के चर्च और सिनेगाग में आग लगा दी गई जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। नजदीक के माखाचकाला शहर में भी आतंकियों ने एक चर्च एक सिनेगाग और एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया।इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बल सक्रिय हो गए और स्पेशल फोर्स ने दोनों शहरों में कार्रवाई शुरू कर दी।

    Hero Image
    आतंकी हमले में 15 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों की मौत (Image: Reuters)

    मास्को, रायटर।  रूस के मुस्लिम बहुल दागिस्तान प्रांत में रविवार रात हुए आतंकी हमले में 15 पुलिसकर्मियों सहित 20 लोग मारे गए हैं। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पांच हमलावर भी मारे गए हैं। कुछ हमलावरों के फरार होने का शक है। आतंकियों के निशाने पर आर्थोडाक्स ईसाइयों के दो चर्च, यहूदियों के दो सिनेगाग और एक पुलिस पोस्ट आए हैं। हमले में डर्बेंट के चर्च और सिनेगाग में आग लगा दी गई जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पादरी की गला रेतकर हत्या

    डर्बेंट में प्राचीन यहूदी बस्ती है और हमले का शिकार हुआ इलाका यूनेस्को के विश्वदाय स्थलों की सूची में शामिल है। स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने रविवार देर शाम सबसे पहले डर्बेंट के आर्थोडाक्स चर्च और उसके नजदीक स्थित सिनेगाग को निशाना बनाया था। उन्होंने चर्च के 66 वर्षीय पादरी निकालाई कोटेलनिकोव की गला रेतकर हत्या कर दी और भवन में आग लगा दी थी। जबकि नजदीक के माखाचकाला शहर में भी आतंकियों ने एक चर्च, एक सिनेगाग और एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया।

    दोनों शहरों में कुल 46 लोग घायल

    इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बल सक्रिय हो गए और स्पेशल फोर्स ने दोनों शहरों में कार्रवाई शुरू कर दी। आतंकियों के हमले में 15 पुलिसकर्मी, एक पादरी और चार श्रद्धालु मारे गए हैं। दोनों शहरों में कुल 46 लोग घायल हुए हैं। जबकि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पांच हमलावर मारे गए हैं। अभी किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    झंडे लेकर माखाचकाला एयरपोर्ट में घुसे फलस्तीन

    दागिस्तान के गर्वनर सर्गेई मेलिकोव ने कहा है कि यह दिन केवल दागिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए दुखभरा रहा। उन्होंने कहा, हमले के लिए विदेशी बल जिम्मेदार हैं। इससे पहले 22 मार्च को मास्को के निकट कार्कस सिटी हाल में आतंकी संगठन आइएस के सदस्यों ने हमला कर 145 लोगों को मार डाला था।

    सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कुछ हमलावर मौके पर ही मारे गए थे और चार पकड़ लिए गए थे। उससे पहले अक्टूबर 2023 में गाजा पर इजरायली हमले के बाद फलस्तीनियों के समर्थन में क्षेत्र के सैकड़ों मुस्लिम फलस्तीन के झंडे लेकर माखाचकाला एयरपोर्ट में घुस गए थे और वहां उन्होंने तेल अवीव से आए विमान से उतरे यहूदियों की तलाश की थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने बमुश्किल यहूदियों को सुरक्षित वहां से निकाला था।

    सिनेगाग हमले पर इजरायल ने जताई चिंता

    इजरायल ने रूस में दो सिनेगाग पर हमले पर चिंता जताई है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि डर्बेंट के सिनेगाग में आगजनी की गई है और माखाचकाला के सिनेगाग पर फाय¨रग की गई। ईश्वर की कृपा से फाय¨रग के समय माखाचकाला के सिनेगाग में कोई श्रद्धालु नहीं था।

    यह भी पढ़ें: Baltimore Bridge: लगभग तीन महीने बाद बाल्टीमोर से वर्जीनिया के लिए हुआ रवाना मालवाहक जहाज डाली, हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत

    यह भी पढ़ें: Russia Ukraine war: यूक्रेन ने क्रीमिया पर दागा अमेरिकी निर्मित मिसाइल, रूस ने अमेरिका के राजदूत को किया तलब; कहा- देंगे करारा जवाब