Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baltimore Bridge: लगभग तीन महीने बाद बाल्टीमोर से वर्जीनिया के लिए हुआ रवाना मालवाहक जहाज डाली, हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत

    Baltimore Bridge Collpse पुल हादसे के लगभग तीन महीने बाद मालवाहक जहाज डाली सोमवार को बाल्टीमोर से वर्जीनिया के लिए रवाना हुआ। जहाज पर मौजूद शेष कंटेनरों को हटाने और अतिरिक्त मरम्मत के लिए उसे वर्जीनिया के नारफाक की ओर ले जाया जा रहा है। नारफाक की यात्रा में 16 से 20 घंटे लगने की उम्मीद है। दुर्घटना में छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई थी।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    लगभग तीन महीने बाद बाल्टीमोर से वर्जीनिया के लिए हुआ रवाना मालवाहक जहाज डाली। फाइल फोटो।

    एपी, बाल्टीमोर। पुल हादसे के लगभग तीन महीने बाद मालवाहक जहाज डाली सोमवार को बाल्टीमोर से वर्जीनिया के लिए रवाना हुआ। डाली चार टगबोटों के साथ सुबह 8:30 बजे रवाना हुआ। जहाज पर मौजूद शेष कंटेनरों को हटाने और अतिरिक्त मरम्मत के लिए उसे वर्जीनिया के नारफाक की ओर ले जाया जा रहा है। नारफाक की यात्रा में 16 से 20 घंटे लगने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में हुई थी छह लोगों की मौत

    26 मार्च की सुबह बाल्टीमोर बंदरगाह छोड़ने के कुछ समय बाद ही यह पुल से टकरा गया था। इससे फ्रांसिस स्काट का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर सवार 21 क्रू सदस्यों में से 20 भारतीय थे। दुर्घटना में छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई थी। जहाज मलबे के बीच फंसा हुआ था।

    मामले की जांच जारी

    राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की जांच में पाया गया कि बाल्टीमोर बंदरगाह छोड़ने से पहले घंटों में जहाज को दो बार पावर कट का सामना करना पड़ा था। पुल ढहने से पहले फिर से पावर कट होने से यह दिशा भटक गया। अभी मामले में जांच चल रही है। पिछले हफ्ते, एक संघीय न्यायाधीश द्वारा पुष्टि किए गए समझौते के तहत, डाली के चालक दल के सदस्यों को घर जाने की अनुमति दी गई थी।

    दुर्घटना के बाद से चालक दल का कोई भी सदस्य अमेरिका छोड़ने में सक्षम नहीं था। समझौते के तहत, चालक दल के सदस्य घर लौट सकते हैं, लेकिन उन्हें गवाही के लिए उपलब्ध रहना होगा।

    यह भी पढ़ेंः

    Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर में मालवाहक जहाज 'डाली' बंदरगाह की ओर बढ़ा, हादसे के तीन माह बाद हुआ चलने लायक