Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Attack Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर किया 13 Shahed ड्रोनों से हमला, 10 को किया यूक्रेनी सेना ने किया ढेर

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 01:29 PM (IST)

    रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन के वायु सेना प्रमुख ने कहा कि रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 13 Shahed ड्रोन लॉन्च किए जिनमें से 10 को खार्किव सुमी और कीव क्षेत्रों में मार गिराया गया। मायकोला ओलेशचुक ने कहा विमान भेदी मिसाइल इकाइयां मोबाइल फायर ग्रुप इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण सभी हवाई हमले को विफल करने में शामिल थे।

    Hero Image
    Russia Attack Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर किया 13 Shahed ड्रोनों से हमला

    रायटर्स, कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, यूक्रेन के वायु सेना प्रमुख ने बुधवार को कहा कि रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 13 Shahed ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें से 10 को खार्किव, सुमी और कीव क्षेत्रों में मार गिराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायकोला ओलेशचुक ने कहा, विमान भेदी मिसाइल इकाइयां, मोबाइल फायर ग्रुप, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण ... हवाई हमले को विफल करने में शामिल थे।

    नोट- खबर अपडेट की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    यह भी पढ़ें- Earthquake In Fiji: भूकंप के तेज झटकों से हिला फिजी, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

    यह भी पढ़ें- Baltimore Bridge Collapse: 'ये लोग हीरो हैं...', भारतीय क्रू मैंबर्स की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा; अमेरिकी गवर्नर ने की तारीफ