Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake In Fiji: भूकंप के तेज झटकों से हिला फिजी, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 10:00 AM (IST)

    Earthquake In Fiji फिजी के सुवा में आज तड़के सुबह 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप काफी तेज था। भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई और भूकंप का केंद्र फिजी में सुवा से 591 किमी दक्षिण-पश्चिम में था। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    Hero Image
    Earthquake In Fiji: भूकंप के तेज झटकों से हिला फिजी

    एएनआई, सुवा (फिजी)। Earthquake In Fiji: फिजी के सुवा में आज तड़के सुबह 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप काफी तेज था। भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई और भूकंप का केंद्र फिजी में सुवा से 591 किमी दक्षिण-पश्चिम में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 6.4 तीव्रता का भूकंप बुधवार (27 मार्च) को आया। जिसका अक्षांश: -21.21 और लंबाई: 173.85, गहराई: 10 किमी, स्थान सुवा, फिजी से 591 किमी दक्षिण पश्चिम था।

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।

    अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    यह भी पढ़ें- Baltimore Bridge Collapse: 'ये लोग हीरो हैं...', भारतीय क्रू मैंबर्स की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा; अमेरिकी गवर्नर ने की तारीफ

    यह भी पढ़ें- Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर हादसे में लापता छह लोगों की मौत की आशंका, जहाज की टक्कर से गिरा था पुल