Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर हादसे में लापता छह लोगों की मौत की आशंका, जहाज की टक्कर से गिरा था पुल

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 27 Mar 2024 07:54 AM (IST)

    Baltimore Bridge Collapse अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत के बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से टकरा गया था। इस हादसे के दौरान कई लोग और कारें नदी में गिर गई थी।इस हादसे के बाद लापता हुए छह लोगों को मृत मान लिया गया है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड का कहना है कि बाल्टीमोर में एक पुल ढहने के बाद लापता छह लोगों की तलाश को रोक दिया गया है।

    Hero Image
    Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर हादसे में लापता छह लोगों की मौत की आशंका, जहाज की टक्कर से गिरा था पुल

    बाल्टीमोर, रायटर। Baltimore Bridge Collapse: अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत के बाल्टीमोर में पटाप्सको नदी पर बने ऐतिहासिक फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज एक जहाज के टकराने के बाद नदी में गिर गया है। इस हादसे के बाद लापता हुए छह लोगों को मृत मान लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल्टीमोर हादसे में लापता छह लोगों की मौत की आशंका

    अमेरिकी कोस्ट गार्ड का कहना है कि बाल्टीमोर में एक पुल ढहने के बाद लापता छह लोगों की तलाश को रोक दिया गया है। रियर एडमिरल शैनन गिलरेथ ने कहा कि हमने इस खोज अभियान को रोक दिया है। अब इस बात की कम ही उम्मीदें है कि हादसे के बाद लापता हुए छह लोग जीवित होंगे।

    पुल से टकरा गया था मालवाहक जहाज

    समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के अनुसार, बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से टकरा गया था। इस हादसे के दौरान कई लोग और कारें नदी में गिर गई थी।

    हादसे से पहले मांगी थी मदद

    मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर के अनुसार, मालवाहक जहाज के चालक द्वारा हादसे से पहले मदद भी मांगी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि बिजली की समस्या के कारण मालवाहक जहाज पुल से टकराया गया होगा। जिस वजह से यह हादसा घटित हुआ।

    राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताया दुख

    इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बाल्टीमोर ब्रिज हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह एक भयानक दुर्घटना थी। हमारी प्रार्थनाएं इस हादसे में शामिल सभी लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद बाल्टीमोर बंदरगाह में जहाज यातायात को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- US: बाल्टीमोर में जहाज के टकराने से टूटा सबसे लंबा Key ब्रिज, पुल का बड़ा हिस्सा नदी में गिरा

    यह भी पढ़ें- Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर ब्रिज हादसे पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन?