Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Putin Praises PM Modi: पीएम मोदी की विदेश नीति के मुरीद हुए पुतिन, बोले- आज की दुनिया में ऐसा करना आसान नहीं

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 26 Jan 2024 02:30 PM (IST)

    भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के कायल हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत दुनिया में आर्थिक विकास और वृद्धि की उच्चतम दरों में से एक है और ऐसा मौजूदा प्रधानमंत्री के नेतृत्व कौशल की वजह से है। उनके नेतृत्व में ही भारत इस गति तक पहुंचा।

    Hero Image
    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो: एएफपी)

    मॉस्को, एएनआई। भारत की 'स्वतंत्र' विदेश नीति के कायल हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को 'रूसी छात्र दिवस' के अवसर पर कलिनिनग्राद क्षेत्र में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कुछ बोले व्लादिमीर पुतिन?

    बकौल एजेंसी, व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत दुनिया में आर्थिक विकास और वृद्धि की उच्चतम दरों में से एक है और ऐसा मौजूदा प्रधानमंत्री के नेतृत्व कौशल की वजह से है। उनके नेतृत्व में ही भारत इस गति तक पहुंचा। उन्होंने कहा,

    भारत और उसके नेतृत्व पर रूस विश्वास करता है, क्योंकि हमें विश्वास है कि नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके खिलाफ कोई 'खेल' नहीं खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: रूस का बड़ा दावा, 'यूक्रेन को विमान के प्रवेश से 15 मिनट पहले दी गई थी जानकारी'

    व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत एक स्वतंत्र विदेश नीति अपना रहा है, जो आज की दुनिया में आसान नहीं है, लेकिन 1.5 अरब की आबादी वाले भारत को ऐसा करने का अधिकार है और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उस अधिकार को साकार किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि यह केवल बयान नहीं, बल्कि एकजुट होकर काम करने के दृष्टिकोण से अहम है, क्योंकि यह हमें मध्यम और दीर्घकालिक अवधि में अपने भागीदारों के कार्यों का पूर्वानुमान करने का अवसर प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन इस साल 4 नए परमाणु रिएक्टरों का शुरू करेगा निर्माण, ऊर्जा मंत्री ने कहा- युद्ध के कारण खोई हुई ऊर्जा क्षमता की होगी भरपाई

    इस दौरान रूसी राष्ट्रपति ने भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल की भी सराहना की और कहा कि भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेश रूस से आया है। हमारी कंपनी रोसेनेफ्ट द्वारा एक तेल रिफाइनरी, गैस स्टेशनों के नेटवर्क, एक बंदरगाह इत्यादि के अधिग्रहण में 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया था।