Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Russia Ukraine War: रूस का बड़ा दावा, 'यूक्रेन को विमान के प्रवेश से 15 मिनट पहले दी गई थी जानकारी'

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 10:13 PM (IST)

    इन 1132 कर्मियों में से दो कर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक 275 को वीरता के लिए पदक 102 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 753 को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है। विशिष्ट सेवा के लिए 102 राष्ट्रपति पदकों में से 94 पुलिस सेवा को और चार-चार अग्निशमन सेवा और सिविल गार्ड व होम गार्ड सेवा को प्रदान किए गए हैं।

    Hero Image
    रूस का बड़ा दावा, 'यूक्रेन को विमान के प्रवेश से 15 मिनट पहले दी गई थी जानकारी' (File Photo)

    मास्को, रायटर। एक वरिष्ठ रूसी सांसद ने गुरुवार को कहा कि युद्धबंदियों को ले जा रहे रूसी सैन्य परिवहन विमान के उस क्षेत्र में प्रवेश से 15 मिनट पहले यूक्रेनी सैन्य खुफिया विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी। मास्को ने कीव पर इलुशिन आइएल-76 विमान को मार गिराने का आरोप लगाया है, जिसमें 65 यूक्रेनी युद्धबंदी सहित सभी 74 लोग मारे गए। यूक्रेन ने विमान को मार गिराने के दावे की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन ने मामले में अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की

    हालांकि, यूक्रेन ने मामले में अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। वहीं, जांचकर्ताओं को यूक्रेन के पास सीमा क्षेत्र में रूसी सैन्य परिवहन विमान का फ्लाइट रिकार्डर खोज निकाला है। सत्तारूढ़ पार्टी के आंद्रेई कार्तपोलोव ने कहा कि यूक्रेनी पक्ष को आधिकारिक तौर पर विमान के क्षेत्र में प्रवेश से 15 मिनट पहले पूरी जानकारी दी गई थी। यूक्रेनी सशस्त्र बलों के मुख्य खुफिया निदेशालय ने जानकारी प्राप्त होने की पुष्टि की थी।

    यूक्रेनी सैन्य खुफिया विभाग के बयान का खंडन

    रक्षा मंत्रालय से करीबी संबंध रखने वाले पूर्व जनरल कार्तपोलोव ने कहा कि हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि आगे क्या हुआ। उनके दावे ने यूक्रेनी सैन्य खुफिया विभाग के बयान का खंडन किया है कि रूस ने उसे उड़ान व्यवस्था के बारे में सूचित नहीं किया था।वहीं, यूक्रेनी सैन्य खुफिया विभाग के प्रवक्ता एंड्री युसोव ने गुरुवार को दोहराया कि कीव को उस हवाई क्षेत्र में हमलों से बचने के लिए रूस से न तो लिखित और न ही मौखिक अनुरोध मिला था। युसोव ने कहा कि दो अन्य रूसी सैन्य परिवहन विमान भी उस समय हवाई क्षेत्र में थे।

    यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: 'यूक्रेन ने अपने ही 65 सैनिकों को मौत के घाट उतारा', सैन्य विमान हादसे को लेकर रूस का बड़ा दावा