Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉस्को में फिर विस्फोटक हमला, दो पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत; 2 दिन पहले रूसी जनरल की हुई थी हत्या

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 04:08 PM (IST)

    रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार को फिर एक बार बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट येलेत्स्काया स्ट्रीट पर हु ...और पढ़ें

    Hero Image

    मॉस्को में विस्फोटक हमले में तीन लोगों की मौत (फोटो-रॉयटर्स)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस की राजधानी मॉस्को में बुधवार, 24 दिसंबर को फिर एक बार बम ब्लास्ट हुआ। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार हुए विस्फोट में दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मॉस्को में दो दिन पहले भी इसी जगह पर ठीक ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें सीनियर रूसी जनरल की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉस्को कार ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत

    आरआईए नोवोस्ती एजेंसी के अनुसार यह विस्फोट तब हुआ, जब दो ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने शहर की येलेत्स्काया स्ट्रीट पर पुलिस कार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और जब वे उस व्यक्ति से पूछताछ के लिए उसके पास पहुंचे, तभी अचानक एक विस्फोट हो गया।

    कार के पास धमाका होने के साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस धमाके में पुलिस की कार के पास खड़े व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, लेकिन बाद में उस शख्स ने भी दम तोड़ दिया।

    मॉस्को राज्य यातायात निरीक्षणालय ने मृत पुलिस अधिकारियों की पहचान लेफ्टिनेंट इल्या क्लिमानोव (24) और मैक्सिम गोर्बुनोव (25) के रूप में की है।

    दो दिन पहले सीनियर जनरल की मौत

    रूस की राजधानी में दो दिन पहले सोमवार को भी इसी तरह की एक घटना हुई थी। मॉस्को में 22 दिसंबर को हुए कार ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवरोव की हत्या हो गई।

    रूस में इस हमले के बाद रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया। इस बयान में बताया गया कि मॉस्को सहित कई रूसी क्षेत्रों में रात भर यूक्रेन ने ड्रोन हमले किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने TASS को जानकारी दी कि यूक्रेन की तरफ से रातभर हमले होते रहे और रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने 172 यूक्रेनी फिक्स्ड विंग ड्रोन को नष्ट किया।

    यह भी पढ़ें- BrahMos Missile: यूपी कैसे बन रहा है देश की डिफेंस कैपिटल? लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस बनने की कहानी

    यह भी पढ़ें- डोनल्ड ट्रंप को आखिर किस बात का मलाल? मीडिया के सामने आते ही कही ये बड़ी बात