Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आसिम मुनीर ने किसे बनाया अपना दामाद? पाक आर्मी में क्या करता है, पढ़ें सबकुछ

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 01:40 PM (IST)

    पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की बेटी महनूर का निकाह 26 दिसंबर को हुआ। यह शादी रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय के पास मुनीर के आवास पर बेहद निजी तर ...और पढ़ें

    Hero Image

    आसिम मुनीर ने किसे चुना अपनी बेटी का दूल्हा? (X/Pakistan Army)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की बेटी का निगाह 26 दिसंबर, 2025 को हो गया। आसिम मुनीर की तीसरी बेटी महनूर की शादी रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालय में हुई। आसिम मुनीर ने महनूर का निकाह अपने ही सगे भाई के बेटे से कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी आर्मी चीफ की बेटी की शादी में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

    आसिम मुनीर की बेटी की शादी

    पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार जाहिद गिशकोरी के मुताबिक, आसिम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी में करीब 400 खास मेहमान बुलाए थे। इस शादी को काफी गुप-चुप तरीके से कराया गया। इस शादी को इतना प्राइवेट रखा गया कि निकाह की कोई भी तस्वीर बाहर नहीं आ पाई।

    पाकिस्तानी आर्मी चीफ की बेटी का निकाह जनरल हेडक्वार्टर के पास आसिम मुनीर के ही आवास में हुआ था। इस शादी में कई हाई प्रोफाइल लोग के आने के बावजूद ये समारोह काफी निजी बना रहा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ ही इस शादी में पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व भी शामिल हुआ।

    क्या करता है आसिम मुनीर का दामाद?

    पाकिस्तानी आर्मी में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की बेटी की शादी अब्दुल रहमान से हुई है। आसिम मुनीर का दामाद उनके ही सगे भाई कासिम मुनीर का बेटा है। अब्दुल रहमान पाकिस्तानी आर्मी में सेवाएं देते हुए कैप्टन के पद पर रह चुका है।

    आसिम मुनीर का दामाद इस समय पाकिस्तान की सिविल सेवा में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर है। अब्दुल रहमान को सिविल सर्विस में एंट्री सैन्य अधिकारियों के लिए रिजर्व कोटे के तहत मिली।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर में पाकिस्तान से जुड़े 7 नशा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार बरामद

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इशारे पर असम में साजिश रचने वाला दोषी करार, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को उम्रकैद की सजा