Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uber Shuts In Pakistan: ये क्या! Uber ने पूरे पाकिस्तान में बंद कर दीं अपनी सेवाएं, कंपनी ने बताई बड़ी वजह

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 30 Apr 2024 11:45 PM (IST)

    ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली ग्‍लोबल कंपनी उबर ने पाकिस्तान में अपनी सभी सर्विस बंद कर दी हैं। अब पड़ोसी देश की आवाम उबर सर्विसेज का फायदा नहीं ले सकेगी।2022 में उबर ने कुछ प्रमुख शहरों में अपनी सेवाएं बंद की थीं।इसमें कराची मुल्तान फैसलाबाद पेशावर और इस्लामाबाद शहर शामिल थे। इन पांच शहरों में कैरीम और लाहौर में उबर ऐप के माध्यम से काम कर रहा था।

    Hero Image
    Uber ने पूरे पाकिस्तान में बंद कर दीं अपनी सेवाएं (Image: Jagran)

    पीटीआई, कराची। Pakistan Uber: ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली ग्‍लोबल कंपनी उबर ने पाकिस्तान में अपनी सभी सर्विस बंद कर दी हैं। अब पड़ोसी देश की आवाम उबर सर्विसेज का फायदा नहीं ले सकेगी। हालांकि, उबर और कैरेम कंपनियों ने कहा था कि वे अपनी संबंधित क्षेत्रीय सेवाओं और स्वतंत्र ब्रांडों का संचालन जारी रखेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि उबर ने पहले ही 2022 में कराची, मुल्तान, फैसलाबाद, पेशावर और इस्लामाबाद में परिचालन बंद कर दिया था। यह इन पांच शहरों में कैरीम और लाहौर में उबर ऐप के जरिए काम कर रहा था।

    कैरम ऐप में मिलेगी मुफ्त सेवाएं

    प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अब पाकिस्तान में अपने कैरेम ऐप को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी और उबर के यूजर्स को कैरेम पर स्विच करना होगा। पाकिस्तान में उबर की सेवाएं आज यानी मंगलवार से बंद हो गई है। 

    कंपनी ने यह भी कहा कि जिन उबर उपयोगकर्ताओं के अकाउंट में शेष राशि है, उन्हें सही समय पर पैसे वापस मिल जाएंगे। साथ ही उन्हें कैरम पर मुफ्त सवारी की पेशकश की जाएगी।

    यह भी पढे़ं: Hush Money Trial: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत ने अवमानना का दोषी माना, 9 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया

    यह भी पढे़ं: नेतन्याहू ने खाई कसम! शर्त के साथ या उसके बगैर ही रफाह में हमला करने की तैयारी, 14 लाख लोगों पर मंडराया खतरा