Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hush Money Trial: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत ने अवमानना का दोषी माना, 9 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 10:30 PM (IST)

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई कानूनी मुकदमों का सामना कर रहे ट्रंप को कोर्ट ने अवमानना का दोषी ठहराया और 9 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना मुंह बंद करने के लिए धन देने के मामले में गवाहों ज्यूरी और अन्य के संबंध में सार्वजनिक बयान देने से रोकने वाले गैग आदेश का लगातार उल्लंघन करने पर लगाया गया।

    Hero Image
    वर्तमान में राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधा मुकाबला है।

    एपी, न्यूयार्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई कानूनी मुकदमों का सामना कर रहे ट्रंप को मंगलवार को कोर्ट ने अवमानना का दोषी ठहराया और 9 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना मुंह बंद करने के लिए धन देने के मामले में गवाहों, ज्यूरी और अन्य के संबंध में सार्वजनिक बयान देने से रोकने वाले गैग आदेश का लगातार उल्लंघन करने पर लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश का दोबारा उल्लंघन करने पर उन्हें जेल में डालने की चेतावनी भी दी। अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इसमें वर्तमान राष्ट्रपति बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बीच सीधा मुकाबला है। अभियोजकों ने ट्रंप पर 10 मामलों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। हालांकि, जस्टिस जुआन एम. मर्चन ने उन्हें 9 मामलों में दोषी पाया। जस्टिस मर्चन ने आदेश में कहा कि अदालत वैध आदेशें का जानबूझकर उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगी। अदालत ने जुर्माना भरने के लिए ट्रंप को शुक्रवार शाम तक का समय दिया।

    इसके साथ ही कोर्ट ने ट्रंप को अपने सोशल मीडिया एकाउंट 'ट्रूथ' से सात और अपनी प्रचार बेवसाइट से दो भड़काऊ पोस्ट मंगलवार दोपहर तक हटाने का आदेश दिया। ट्रंप के खिलाफ अन्य गैग आदेशों के उल्लंघन पर अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी। यह अर्थदंड पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति के लिए कड़ी फटकार है और वह लगातार कहते थे कि वह अपने स्वतंत्र भाषण के अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं।