Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुगतान संकट के चलते पाकिस्तान में बिजली संयंत्र का काम रुका, चीनी कंपनी ने परियोजना से खींचे हाथ

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 12:08 AM (IST)

    पाकिस्तान की नीलम झेलम पनबिजली परियोजना खतरे में है। भुगतान संकट के चलते चीन ने इस परियोजना से हाथ खींच लिए हैं और वहां पर काम धीमा पड़ गया है। यह जानकारी एशियन लाइट इंटरनेशनल अखबार ने दी है।

    Hero Image
    भुगतान संकट के चलते पाकिस्तान में बिजली संयंत्र का काम रुका

    इस्लामाबाद, एएनआइ: पाकिस्तान की नीलम झेलम पनबिजली परियोजना खतरे में है। भुगतान संकट के चलते चीन ने इस परियोजना से हाथ खींच लिए हैं और वहां पर काम धीमा पड़ गया है। यह जानकारी एशियन लाइट इंटरनेशनल अखबार ने दी है। 969 मेगावाट की इस परियोजना से अप्रैल 2018 में बिजली का उत्पादन शुरू हुआ था। लेकिन जुलाई 2022 में उत्पादन ठप हो गया। इसका कारण 68 किलोमीटर लंबी सुरंगों में रुकावट पैदा हो जाना था। इसके बाद चीन की कंपनी इस परियोजना से बिजली उत्पादन के कार्य में जुटी लेकिन भुगतान के संकट के चलते बाद में उसने हाथ खींच लिये। इतना ही नहीं चश्मा परमाणु बिजलीघर परियोजना की नई इकाई का कार्य भी बीच में लटक गया है। पाकिस्तान सरकार ने उसके लिए भुगतान की गारंटी देने से इनकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: Fact Check: भोपाल की जय भीम रैली से जोड़कर शेयर किया गया अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स का वीडियो

    डेमोक्रेसी इंडेक्स में पाकिस्तान 107 वें स्थान पर

    इकोनोमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट्स (ईआइयू) के डेमोक्रेसी इंडेक्स 2022 में पाकिस्तान 107 वें स्थान पर है। लोकतंत्र के लिए आवश्यक मानकों के आधार पर यह आकलन दुनिया के 167 देशों में हुआ है। पाकिस्तान के नजदीक 106 नंबर पर कोट डीआइवरी और 108 वें स्थान पर मौरिटेनिया जैसे अल्पज्ञात देश हैं। पाकिस्तान और इंडेक्स में इसके आसपास के देशों में हाइब्रिड (मिली-जुली) सरकारें मानी गई हैं। इस तरह की सरकारों में सेना, कट्टरपंथी संगठनों, गैरकानूनी कार्य करने वाले संगठनों का भारी हस्तक्षेप होता है। इस सरकार के निर्णयों में इन सभी संगठनों की छाप दिखाई देती है और यह लोक कल्याण की भावना से दूर होती है।

    यह भी पढ़े: New Income Tax Slab 2023: अगर पर्याप्त कटौती है तो ओल्ड स्कीम आपके लिए बेहतर, नहीं तो नई स्कीम में ही फायदा