Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: PM शहबाज शरीफ ने की इमरान खान की आलोचना, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ आरोपों को बताया निराधार

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 11:16 AM (IST)

    Pakistan News पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर कई आरोप लगाए जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को फटकार लगाई और उनके द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ 'आधारहीन' आरोप लगाने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को फटकार लगाई है।

    शरीफ की प्रतिक्रिया तब आई जब खान ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी पर प्रमुख साजिशकर्ता होने का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या के लिए एक नई योजना बनाई गई थी।

    इमरान के आरोप गैरजिम्मेदार हरकत - पीएम शहबाज 

    पीएम शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट में कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ इमरान नियाजी के निराधार और खतरनाक आरोप न केवल गैरजिम्मेदार हैं, बल्कि उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जहर फैलाने के लिए साजिश के सिद्धांतों के अनुरूप भी हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान की 'निरर्थक बयानबाजी' राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने का एक प्रयास है।

    एक अन्य ट्वीट में शरीफ ने कहा, 'इस तरह की बेतुकी बयानबाजी राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने का एक प्रयास है। पूरा देश जानता है कि उन्होंने सत्ता के लिए समाज को बांटने के लिए किस तरह नफरत की राजनीति का इस्तेमाल किया है।'

    इमरान खान ने लगाया जरदारी पर हत्या के प्रयास का आरोप 

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि इमरान खान ने शुक्रवार को आसिफ अली जरदारी पर आतंकवादी संगठन को सुपारी देकर उनकी हत्या की योजना में शामिल होने का आरोप लगाया। एक समाचार सम्मेलन में बोलते हुए, इमरान खान ने कथित साजिश 'प्लान सी' करार दिया जिसके लिए उन्होंने जरदारी पर हत्या के प्रयास को अंजाम देने के लिए एक आतंकवादी संगठन को भुगतान करने का आरोप लगाया।

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम खान ने आगे कहा, 'मैं आपको यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर मुझे कुछ होता है तो देश को उन लोगों को जानना चाहिए, जो इसके पीछे थे, ताकि देश उन्हें कभी माफ न करे।'

    यह भी पढ़ें- आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए 2023 में बढ़ेंगी मुश्किलें, विश्लेषकों ने दी दिवालिया होने की चेतावनी

    यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान का पढ़ाई पर पहरा! छात्राओं को विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठने पर लगाई पाबंदी