Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तान में टीवी एंकर को रिहा करने का आदेश, FIA ने बिना किसी शिकायत के दर्ज किया था मामला

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 04:14 AM (IST)

    बीओएल न्यूज के एंकर इमरान रियाज खान गुरुवार को पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए देश छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात जा रहे थे। संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने उन्हें लाहौर हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया।

    Hero Image
    Pakistan: पाकिस्तान में टीवी एंकर को रिहा करने का आदेश

    लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को टीवी एंकर इमरान रियाज खान को पाकिस्तानी सेना सहित राज्य के संस्थानों को बदनाम करने के एक मामले में रिहा करने का आदेश दिया, क्योंकि जांचकर्ता उनके खिलाफ आरोपों को सिद्ध करने में विफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश छोड़कर UAE जा रहा था एंकर

    बीओएल न्यूज के एंकर इमरान रियाज खान गुरुवार को पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए देश छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात जा रहे थे। संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने उन्हें लाहौर हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद में अपने प्रांतीय मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया।

    बिना किसी शिकायत के FIA ने दर्ज किया मामला

    एफआईए ने एंकर को रिमांड के लिए जिला न्यायाधीश गुलाम मुर्तजा विर्क की कोर्ट में पेश किया। एंकर के वकील एडवोकेट मियां अली अशफाक ने अदालत को बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बिना एफआईए ने मामला दर्ज किया।

    Paksitan: Imran Khan के करीबी और पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद गिरफ्तार, टीवी एंकर इमरान रियाज भी हिरासत में

    पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ भड़काने का आरोप

    एफआईए ने टीवी पत्रकार पर लोगों को पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया। बाजवा ने पत्रकार के खिलाफ एफआईए में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने मामले में एंकर को आरोप मुक्त कर दिया और एफआईए को उसे रिहा करने का निर्देश दिया।

    इमरान खान ने की थी निंदा

    पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एंकर को गिरफ्तार किए जाने की निंदा की थी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि इमरान रियाज खान को एफआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया और एक अज्ञात स्थान पर हिरासत में ले लिया गया, हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर जनता को गलत सूचना दी और उन्हें पिछले दरवाजे से ले गए। इंशा अल्लाह इमरान रियाज अगला ट्वीट खुद लिखेंगे।

    जासूसी गुब्बारे को लेकर पेंटागन ने खारिज किया चीन का बयान, कहा- अमेरिकी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन अस्वीकार्य

    US Jobs: मंदी की चर्चाओं के बीच अमेरिका में 5 लाख से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार, बेरोजगारी दर में आई गिरावट