Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 जारी, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान; 1099 आतंकी हमलों से दहला पड़ोसी

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:04 PM (IST)

    हर इंडेक्स में फिसड्डी रहने वाला पाकिस्तान आतंक के मामले में टॉप तीन देशों में शामिल है। हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस ने वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 जारी किया है। इसमें पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को पिछले साल सबसे अधिक टीटीपी ने चोट पहुंचाई है। देशभर में हुई 52 फीसद मौतों के पीछे इसी संगठन का हाथ है।

    Hero Image
    वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर।

    आईएएनएस, इस्लामाबाद। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) 2025 में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। देशभर में बढ़ते आतंकी हमलों और इनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान यहां पहुंचा है। नई जीटीआई रिपोर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) ने जारी की है। इसमें दुनियाभर के 163 देशों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के दायरे में दुनिया की 99.7 फीसद आबादी आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल से बढ़ रहे आतंकी हमले

    जीटीआई रिपोर्ट आतंकवादी घटनाएं, मारे गए लोग, घायल, बंधकों की संख्या और आतंकवाद पर प्रभाव समेत कई कारकों का मूल्याकंन करती है। रिपोर्ट से पता चलता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद से जुड़ी मौतों में पिछले 5 वर्षों से लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 10 वर्षों के दौरान साल दर साल वृद्धि हुई। साल 2024 में पाकिस्तान भर में आतंकवादी हमलों में 45 फीसदी का इजाफा देखने को मिला।

    दोगुना हुए आतंकी हमले

    2023 में कुल 517 आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया। मगर 2024 में यह आंकड़ा दोगुना होकर 1099 तक पहुंच गया। जीटीआई की स्थापना के बाद यह पहली बार जब पाकिस्तान में 1000 से अधिक आतंकी हमलों को रिकॉर्ड किया गया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) लगातार दूसरे वर्ष पाकिस्तान में सबसे तेजी से बढ़ने वाला समूह और सबसे घातक संगठन बनकर उभरा है।

    52 फीसद मौतें के पीछे टीटीपी

    पाकिस्तान में साल 2023 में कुल 293 लोगों की जान आतंकी हमलों में गई थी। 2024 में यह आंकड़ा 585 मौतों तक पहुंच गया। देशभर में आतंकी हमलों में हुई 52 फीसद मौते के पीछे टीटीपी का हाथ था। बता दें कि अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के काबिज होने के बाद से ही पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है।

    केपी और बलूचिस्तान आतंक से परेशान

    अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर कई आतंकी संगठनों ने हमलों को तेज कर दिया है। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत आतंक से सबसे अधिक प्रभावित हैं। 2024 में 96 फीसद मौतें और आतंकी हमले इन्हीं दो राज्यों में हुए हैं।

    पाकिस्तान पर एक्शन ले सकता अमेरिका

    उधर, ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है। अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका में पाकिस्तानियों का प्रवेश वर्जित हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों की जांच में की खमियां सामने आई हैं। इसके बाद अमेरिका पाकिस्तान पर यात्रा प्रतिबंध लगा सकता है। जानकारी के मुताबिक 10 दिनों के भीतर इस पर फैसला लिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'तुरंत एक्शन; निंदा और मंजूर नहीं', जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर UK ने दी सफाई

    यह भी पढ़ें: बिहार भूमि सर्वे के बीच सरकार ने चला दी 'तबादला एक्सप्रेस', 6 जिलों में नए लैंड ऑफिसर; सामने आई लिस्ट