Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है? मुनीर की बैक टू बैक दो मुलाकातों ने फिर दिए सियासी फेरबदल के संकेत

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:21 PM (IST)

    Pakistan Political Turmoil Rumors पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल की अटकलें तेज हो गई हैं। सेना प्रमुख असीम मुनीर के राष्ट्रपति बनने और बिलावल भुट्टो जरदारी के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा है। हालांकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन खबरों को अफवाह बताया है लेकिन रक्षा मंत्री के संकेतों ने राजनीतिक बदलाव की संभावना को बढ़ा दिया है। जरदारी और शरीफ से मुनीर की मुलाकातों ने अटकलों को और हवा दी है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर। फाइल फोटो

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी उलटफेर की खबरें एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान के टॉप अधिकारियों की बैठक ने सत्ता परिवर्तन की अटकलों को दोबारा हवा दे दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर देश के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस महीने में तीसरी बार यह खबरें सामने आ रही हैं कि असीम मुनीर पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति और बिलावल भुट्टो जरदारी पाक के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि, पिछले हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- 1.7 करोड़ रुपये में नीलाम हुई महात्मा गांधी की 94 साल पुरानी तस्वीर, जानें क्या है इसकी खासियत

    मुनीर की दो मुलाकातें

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात की थी। जिसके बाद वो शहबाज शरीफ से मिलने पीएम आवास पहुंचे गए। लगातार दो मुलाकातों ने एक बार फिर पाकिस्तान में सियासी उलटफेर की अटकलों को हवा दे दी है।

    पाक फील्ड मार्शल असीम मुनीर और पाक पीएम शहबाज शरीफ। फाइल फोटो

    रक्षा मंत्री ने दिए संकेत

    पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भी सियासी फेरबदल की खबरों का खंडन कर दिया है। हालांकि, उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के इस्तीफे के संकेत दिए हैं। ऐसे में मुमकिन है कि असीम मुनीर के अगले राष्ट्रपति बनने की खबर सच साबित हो सकती है।

    पीएम शरीफ ने किया खंडन

    बता दें कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने 11 जुलाई को ही इन अटकलों पर प्रतिक्रिया दी थी। उनका कहना था, "राष्ट्रपति जरदारी अपना पद नहीं छोड़ रहे हैं और न ही फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर की है। उनका ऐसा करने का कोई प्लान नहीं है। यह खबरें महज अफवाह हैं।"

    यह भी पढ़ें- क्या निमिषा प्रिया की फांसी की सजा नहीं माफ होगी? मृतक अब्दो मेहदी के भाई के बयान से बढ़ा सस्पेंस

    comedy show banner