Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: बलूचिस्तान को मिला नया मुख्यमंत्री, बिलावल की पार्टी के सरफराज बुगती का हुआ निर्विरोध चयन

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 03:46 PM (IST)

    किस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार सरफराज बुगती को शनिवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत का निर्विरोध नया मुख्यमंत्री चुना गया है। वरिष्ठ राजनेता को पाकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरफराज बुगती बने बलूचिस्तान के नए सीएम (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    पीटीआई, कराची। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार सरफराज बुगती को शनिवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत का निर्विरोध नया मुख्यमंत्री चुना गया है। दरअसल, बुगती ने 8 फरवरी के आम चुनावों में पीपीपी टिकट पर प्रांतीय विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम सरकार में कार्यवाहक संघीय आंतरिक मंत्री से इस्तीफा दे दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्विरोध मुख्यमंत्री बने सरफराज बुगती

    वरिष्ठ राजनेता को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का भी समर्थन मिला था, जब वह शुक्रवार को विधानसभा सचिव ताहिर शाह के साथ अपना नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे थे। शुक्रवार को दी गई समय सीमा तक किसी अन्य उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया, जिसके बाद बुगती को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।

    कई बड़ी चुनौतियों से होगा सामना

    बुगती को एक ऐसे प्रांत के नए मुख्यमंत्री के रूप में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, जो अक्सर आतंकवाद और अलगाववादी हिंसा से प्रभावित होता है और तटीय बंदरगाह शहर ग्वादर और उसके आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

    इमरान सरकार में रहे सूचना मंत्री

    8 फरवरी के आम चुनावों के बाद, पीपीपी बलूचिस्तान में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसने प्रांत में पीएमएल-एन और बलूच अवामी पार्टी के साथ गठबंधन सरकार बनाई। बुगती ने 2018 और 2022 के बीच जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान बलूचिस्तान में सूचना मंत्री के रूप में भी काम किया।

    यह भी पढ़ें: Pakistan: जरदारी बनाम अचकजई, रोचक होगा राष्ट्रपति चुनाव; इमरान खान ने सांसदों से की यह अपील

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में PML-N के सरदार अयाज सादिक बने स्पीकर, 9 मार्च को होगा राष्ट्रपति चुनाव; रविवार को चुना जाएगा पीएम