Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: जरदारी बनाम अचकजई, रोचक होगा राष्ट्रपति चुनाव; इमरान खान ने सांसदों से की यह अपील

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 03:37 PM (IST)

    पाकिस्तान में पिछले महीने आम चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब राष्ट्रपति चुनाव के लिए कवायद तेज हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपना उम्मीद ...और पढ़ें

    Hero Image
    पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई (फोटो: एपी)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले महीने आम चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब राष्ट्रपति चुनाव के लिए कवायद तेज हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एल और बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी ने आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है, जबकि इमरान खान ने पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई को मैदान में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71 वर्षीय इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) ने महमूद खान अचकजई को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया।

    बकौल रिपोर्ट, 68 वर्षीय आसिफ अली जरदारी केंद्र में सरकार बनाने के लिए तैयार गठबंधन में शामिल पीएमएल-एन और अन्य राजनीतिक दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं।

    यह भी पढ़ें: 'नेशनल असेंबली को काम नहीं करने देंगे', सत्तारूढ़ पार्टी को PTI ने दी चेतावनी; जानें क्या है पूरा मामला 

    महमूद खान अचकजई ने बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला-सह-चमन में एनए-266 निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव में जीत दर्ज की और अब उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार नामित किया गया।

    इमरान खान ने वोट देने की अपील की

    रावलपिंडी की अदियाला जेल में कैद इमरान खान ने अनुभवि नेता अचकजई के लिए अपनी पार्टी के सांसदों से वोट देने की अपील की। पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अचकजई के नामांकन की पुष्टि की।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में PML-N के सरदार अयाज सादिक बने स्पीकर, 9 मार्च को होगा राष्ट्रपति चुनाव; रविवार को चुना जाएगा पीएम

    कब होगा राष्ट्रपति चुनाव?

    पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) द्वारा शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव नौ मार्च को होगा। वहीं, आसिफ अली जरदारी ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले आसिफ अली जरदारी सितंबर 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।