Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: ईसाई तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस सड़क दुर्घटना का शिकार, छह लोगों की मौत; 50 से अधिक लोग घायल

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 01:01 PM (IST)

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईसाई तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में छह तीर्थयात्री मारे गए हैं और 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बस ओवरलोड हो गई थी जिसके कारण मोड लेते समय ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।

    Hero Image
    बस हादसे में छह लोगों की मौत

    लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, एक धार्मिक सभा के लिए ईसाई तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस मोड़ पर पलट गई। इस हादसे में लगभग छह लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोड़ लेते वक्त हुआ हादसा

    यह हादसा लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपूरा में हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस बस में सवार ईसाई तीर्थयात्री मरियमाबाद में राष्ट्रीय मैरियन श्राइन में धार्मिक सभा के लिए जा रहे थे। इस दौरान जब बस खानका डोगरान, शेखुपुरा पहुंची, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और मोड़ लेते वक्त बस पलट गई।

    ओवरलोड होने के कारण पलटी बस

    जानकारी मिलते ही, पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अधिकारियों ने बताया कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय बस में 60 यात्रियों सवार होने के कारण बस ओवरलोड हो गई थी।

    कार्यवाहक सीएम ने जताया दुख

    अधिकारी ने बताया कि मोड़ लेते समय चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए दुख व्यक्त किया और स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि घायलों को बेहतर इलाज होना चाहिए।

    1949 से ही ईसाई तीर्थयात्री मैरी के जन्मोत्सव के लिए मरियमाबाद में राष्ट्रीय मैरियन श्राइन जाया करते हैं। मरियमाबाद को 'मैरी शहर' के नाम से भी जाना जाता है। 

    यह भी पढ़ें: Morocco Earthquake: पूरे देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान, क्या फिर से महसूस होंगे भूकंप के झटके?

    यह भी पढ़ें: Pakistan:खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प, 4 सैनिकों समेत 12 आतंकवादियों की मौत