Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan:खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प, 4 सैनिकों समेत 12 आतंकवादियों की मौत

    Pakistan News पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में देश के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों ( Security forces and the Terrorists) के बीच हुई बड़ी झड़प हो गई। इस झड़प में चार सैनिक शहीद हो गए और वहीं बारह आतंकवादियों की इस झड़प में जान चली गई। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 07 Sep 2023 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प (प्रतीकात्मक फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में सरकारी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में चार पाकिस्तानी सैनिक और 12 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी एक सैन्य बयान में दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बुधवार को बयान में कहा कि यह झड़प चित्राल जिले में हुई है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना वहां हुई है जहां नये हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के करीब स्थित दो पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया। 

    बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है और ऑपरेशन में बचे अन्य आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Pakistan-Afghanistan Clash: तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच टकराव, सीमा पर हुई गोलीबारी; तोरखम बॉर्डर सील

    यह भी पढ़ें- मोबाइल स्नैचिंग से बचना है तो... लुटेरों से बचने के लिए पाकिस्तान के मंत्री का लोगों को अजीबोगरीब सलाह