Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच बंद, जेआईटी प्रमुख को किया निलंबित

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 04:25 PM (IST)

    Pakistan पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच के लिए गठित कि गई संयुक्त जांच दल के प्रमुख को सेवा से निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है।

    Hero Image
    Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच बंद, जेआईटी प्रमुख को किया निलंबित

    लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच के लिए गठित कि गई संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने काम करना बंद कर दिया है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान पर तीन नवंबर को हुए हमले की जांच कर रहे जेआईटी के प्रमुख को सेवा से निलंबित करने के बाद ऐसा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी। इमरान खान, मध्यावधि चुनाव कराने के लिए दबाव बनाने के लिए सरकार के खिलाफ मार्च का नेतृत्व कर रहे थे, उसी दौरान खान पर ये हमला हुआ था। इमरान खान ने हत्या की साजिश रचने के लिए शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर पर आरोप लगाए थे।

    जेआईटी प्रमुख को किया गया निलंबित

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संघीय सेवा न्यायाधिकरण द्वारा लाहौर के पुलिस प्रमुख गुलाम महमूद डोगर, जो कि JIT के प्रमुख बनाए गए थे। उन्हें निलंबित करने के लिए संघीय सरकार ने अनुमति दी थी। इसके बाद से इमरान खान पर हुए हमले की जांच करने वाली जेआईटी टीम अब कोई कार्रवाई नहीं कर पाएगी।

    गौरतलब है कि लाहौर पुलिस प्रमुख गुलाम महमूद डोगर की नियुक्ति को लेकर शाहबाज शरीफ सरकार और पंजाब प्रशासन के बीच विवाद पैदा हुआ था। अधिकारी के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही जल्द ही जेआईटी के नए प्रमुख को नामित करेंगे। अगर डोगर को जेआईटी प्रमुख के रूप में बनाए रखने के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं है।

    Militant Attack in Pakistan: पाकिस्‍तान में आतंकी हमला, 2 सुरक्षाकर्मी ढेर

    जेआईटी ने दर्ज किए थे पीटीआई कार्यकर्ताओं के बयान

    इमरान खान के हमले की जांच करने वाली जेआईटी टीम ने लगभग 800 पुलिसकर्मियों और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज किए थे। अधिकारी के मुताबिक, जेआईटी ने गिरफ्तार संदिग्ध मुहम्मद नवीद से भी पूछताछ की थी।

    Sri Lanka Tamil Issue: तमिल अल्पसंख्यक मसले पर कब निकलेगा समाधान, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे बुलाएंगे बैठक