'ये पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं', प्रियंका चतुर्वेदी के पोस्ट पर एलन मस्क ने लिखा था सच, अब तिलमिला उठा पड़ोसी देश
अरबपति एलन मस्क ने ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग का मुद्दा उठा न केवल वहां की सरकार बल्कि पाकिस्तान तक को असहज कर दिया है। एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में एशिय ...और पढ़ें

पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को ब्रिटिश-पाकिस्तानियों के खिलाफ ''बढ़ती नस्लवादी और मजहबी'' टिप्पणियों पर नाराजगी जताते हुए इसकी निंदा की। साथ ही इसने पाकिस्तानी समुदाय के योगदान को रेखांकित करते हुए ब्रिटेन के साथ गहरे संबंधों पर जोर दिया।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
गौरतलब है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ''एशियन ग्रूमिंग गैंग्स'' का जिक्र छेड़कर एक नई बहस को जन्म दिया था। इसके बाद ब्रिटेन में पाकिस्तानी समुदाय के प्रति हाल ही में की गई टिप्पणियों के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया।
लड़कियों का किया गया यौन शोषण
"ग्रूमिंग गैंग'' शब्द ब्रिटेन के कई कस्बों एवं शहरों में गोरी लड़कियों के यौन शोषण से जुड़ा है। हालांकि, यह शब्द एक दशक से भी अधिक समय से चलन में है।
पाकिस्तान ने नस्लवादी टिप्पणियों पर व्यक्त की चिंता
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, ''हम ब्रिटेन में बढ़ती नस्लवादी और मजहबी राजनीतिक और मीडिया टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। इसका उद्देश्य कुछ व्यक्तियों के निंदनीय कार्यों को लगभग 11 लाख ब्रिटिश पाकिस्तानी प्रवासियों के साथ जोड़ना है।''
प्रियंका चतुर्वेदी के पोस्ट से मिला एंगल
इस बहस को पाकिस्तान का एंगल तब मिला जब भारतीय राजनीतिज्ञ प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “मेरे साथ दोहराइए, वे एशियाई ग्रूमिंग गैंग नहीं, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं।'' मस्क ने संक्षिप्त जवाब में “सच'' कहा, जिससे उनकी टिप्पणियों के प्रति उनके समर्थन का संकेत मिला।
कहा- पाकिस्तानी ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सेवा क्षेत्र की रीढ़
बहरहाल, शफकत अली खान ने कहा ने कहा कि ब्रिटिश पाकिस्तानी आज ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सेवा क्षेत्रों की रीढ़ हैं। कुछ लोगों की करतूतों के आधार पर इतने बड़े एवं विविधता वाले समुदाय की आलोचना की निंदा की जानी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।