पाकिस्तान ने जताई गुलाम कश्मीर से जम्मू में घुसपैठ की आशंका, भारत को हाई अलर्ट पर रहने की दी नसीहत
पाकिस्तान ने गुलाम कश्मीर से जम्मू में घुसपैठ की आशंका जताई है। उसने भारत को हाई अलर्ट पर रहने की नसीहत दी है। मुजफ्फराबाद समेत अन्य कस्बों में अफगानिस्तान खैबर पख्तूवां और पंजाब प्रांत से आए आतंकियों की धरपकड़ के लिए पाकिस्तानी सेना तलाशी अभियान चला रही है।

गिलगित-बलटिस्तान, एएनआइ। भुखमरी की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत के जम्मू क्षेत्र में आतंकियों के घुसपैठ करने की कथित रूप से आशंका जताई है। इसलिए उसका कहना है कि भारत हाई अलर्ट पर रहे, ताकि सीमा पार से घुसपैठ को रोका जा सके और भारतीय पक्ष को भी कार्रवाई न करनी पड़े।
तलाशी अभियान चला रही सेना
सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान सरकार का दावा है कि नियंत्रण रेखा के इस पार मुजफ्फराबाद समेत अन्य कस्बों में अफगानिस्तान, खैबर पख्तूवां और पंजाब प्रांत से आए आतंकियों की धरपकड़ के लिए पाकिस्तानी सेना तलाशी अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें: Pakistan News: पाक में सेना के काफिले पर फिर हमला, तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत
गुलाम कश्मीर में सेना की भारी तैनाती
इस क्षेत्र में सक्रिय जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के एलओसी पार करके कश्मीर में घुसने की कोशिश करने की आशंका है। इसलिए पाकिस्तान ने अपनी सेना की भारी तैनाती गुलाम कश्मीर के मुजफ्फराबाद, रावलकोट, कोटली, भिमबर, सुधानोटि, बलोच और बरनाला में की है। यह कार्रवाई अफगान नागरिकों, फाटा और पंजाब के अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ भी की जा रही है।
गुलाम कश्मीर और बलूचिस्तान न जाने की सलाह
पाकिस्तान में मौजूद राजनयिकों और विदेशी नागरिकों को सलाह दी गई है कि वह गुलाम कश्मीर और बलूचिस्तान नहीं जाएं। संयुक्त राष्ट्र ने विदेशी राजनयिकों और उनके क्षेत्रों पर आतंकी हमले होने की आशंका जताई है। इसलिए पिछले पंद्रह दिनों से गुलाम कश्मीर में चीनी नागरिकों के लिए भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। गुलाम कश्मीर में नीलम-झेलम पनबिजली परियोजना पर चीनी इंजीनियर और कर्मचारी ही काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।