Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan News: पाक में सेना के काफिले पर फिर हमला, तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 05:50 PM (IST)

    प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेवारी ली है। उधर कबायली जिला उत्तरी वजीरिस्तान के ही गुलाम खान क्षेत्र में कुछ अज्ञात आतंकियों ने रविवार को एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआइ) के घर पर हमला किया। (जागरण-फोटो)

    Hero Image
    प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेवारी ली है।

    इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान में सुरक्षा कर्मियों पर हमले का सिलसिला रुक नहीं रहा है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मीर अली सबडिवीजन में सेना के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तानी पुलिस के तीन कर्मियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मारी पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी और पुलिस कर्मी बानू जा रहे थे। उसी दौरान एक रिक्शा उनसे टकरा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल ले जाते समय भी वाहन पर हुआ हमला

    प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेवारी ली है। उधर, कबायली जिला उत्तरी वजीरिस्तान के ही गुलाम खान क्षेत्र में कुछ अज्ञात आतंकियों ने रविवार को एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआइ) के घर पर हमला किया। आतंकियों की गोलीबारी में एएसआइ और दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाते समय भी वाहन पर हमला हुआ।

    विस्फोट के तुरंत बाद इलाके की कर दी गई घेराबंदी

    पाकिस्तानी अखबार डॉन के रिपोर्ट क अनुसार, सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और घायलों को बन्नू के संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

    इस बीच, एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि बलूचिस्तान में, शुक्रवार को कोहलू जिले में एक विस्फोट में फ्रंटियर कोर के दो अधिकारी मारे गए और तीन सैनिक घायल हो गए।धमाका शुक्रवार को कोहलू जिले के कहन इलाके में बदमाशों के खिलाफ अभियान में शामिल जवानों के एक वाहन के पास हुआ। डॉन ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान का हवाला देते हुए शुक्रवार को कोहलू क्षेत्र में एक स्वच्छता अभियान शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें- विशेषज्ञों ने गिनाए मिट्टी की जांच से फसल की मार्केटिंग तक एग्री स्टार्टअप के लिए अवसर

    यह भी पढ़ें- Fact Check: दिल्ली के सात साल पुराने वीडियो को उत्तराखंड के पुलिस लाठीचार्ज से जोड़कर किया जा रहा शेयर