पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 5 आतंकी ढेर, सेना के अधिकारी समेत तीन घायल
पेशावर में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त आतंकवाद-विरोधी अभियान चलाया जिसमें कम से कम पाँच आतंकवादी मारे गए। हंगू जिले के शिनावरी जरगारी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में एक सैन्य अधिकारी और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

पीटीआई, पेशावर। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार (19 जुलाई, 2025) को पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए संयुक्त आतंकवाद-विरोधी अभियान के दौरान कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारी समेत तीन अधिकारी घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि हंगू जिले के शिनावरी जरगारी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्सनीय खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक मेजर रैंक के सैन्य अधिकारी और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
अभियान अभी भी जारी
पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इलाके में अभियान अभी भी जारी है। साथ ही टारगेटेड इलाको में संयुक्त अभियान के चलते सुरक्षा बल हगाई अलर्ट पर हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की होगी और दुर्दशा? पहलगाम हमले के गुनाहगार TRF पर बैन से बढ़ी पड़ोसी मुल्क की मुसीबत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।