Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिका पहुंचा आसिम मुनीर, किसे दिया PAK आने का निमंत्रण?

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 04:21 PM (IST)

    आसिम मुनीर एक बार फिर अमेरिका के दौरे पर हैं जहां उन्होंने शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने जनरल माइकल कुरिल्ला के नेतृत्व की सर ...और पढ़ें

    आसिम मुनीर पहुंचे अमेरिका,अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रंप शासन में पाकिस्तान और अमेरिका की नजदीकियां काफी बढ़ चुकी है। एक तरफ जहां अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, वहीं दूसरी ओर वो पाकिस्तान की पैरवी कर रहा है।

    एक बार फिर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर हैं।  आसिम मुनीर ने अमेरिका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की है।  सेना प्रमुख ने वरिष्ठ राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासियों के साथ उच्च-स्तरीय बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनीर ने माइकल कुरिल्ला की जमकर तारीफ की

    गौरतलब है कि अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर आसिम मुनीर की यात्रा की जानकारी नहीं दी। वहां यह जानकारी भी साझा नहीं की गई कि आखिर कब वो अमेरिका पहुंचे।

    फील्ड मार्शल मुनीर ने जनरल माइकल कुरिल्ला के अनुकरणीय नेतृत्व और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को मजबूत करने में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। एडमिरल कूपर को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने साझा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर सहयोग में विश्वास व्यक्त किया।

    मुनीर ने जनरल केन को पाक आने का दिया निमंत्रण

    आसिम मुनीर ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से भी मुलाकात की। दोनों के बीच आपसी पेशेवर हितों के मामलों पर चर्चा हुई। उन्होंने जनरल केन को पाकिस्तान आने का निमंत्रण भी दिया।

    पाकिस्तानी प्रवासियों के साथ एक संवाद सत्र के दौरान, मुनीर ने उनसे पाकिस्तान के उज्ज्वल भविष्य में विश्वास बनाए रखने और निवेश आकर्षित करने में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया।

    सेना के अनुसार, प्रवासियों ने पाकिस्तान की प्रगति और विकास में सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इससे पहले आसिम मुनीर पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर गए थे। उन्होंने ट्रंप के साथ वाशिंगटन डीसी  लंच भी किया था।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सेना प्रमुख से है शमा परवीन का कनेक्शन, ATS ने किया चौकानें वाला खुलासा