पाकिस्तान के सेना प्रमुख से है शमा परवीन का कनेक्शन, ATS ने किया चौकानें वाला खुलासा
गुजरात एटीएस ने अल-कायदा के ऑनलाइन मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया जिनमें झारखंड की शमा परवीन भी शामिल है। शमा पर अल-कायदा के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप है। एटीएस जांच में शमा के पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से संबंधों का खुलासा हुआ है। शमा ने भारत पर आक्रमण करने की अपील की और भारत के खिलाफ जहर फैलाया था।

एजेंसी, अहमदाबाद/ रांची। गुजरात एटीएस ने हाल ही में अल-कायदा के ऑनलाइन टेरर माड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया, जिनमें झारखंड की मूल निवासी शमा परवीन भी शामिल हैं।
शमा को बेंगलुरु से पकड़ा गया था और उस पर अल-कायदा के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप है। एटीएस द्वारा शमा के इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जांच जारी है, जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से उसके संबंधों का खुलासा हुआ है।
एटीएस के अनुसार, शमा परवीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंटरनेट मीडिया पर भारत के खिलाफ जहर फैलाया। उसने मुनीर से भारत पर आक्रमण करने की अपील की और कहा कि पाकिस्तान को भारत में खिलाफत परियोजना को लागू करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
शमा को 29 जुलाई को अल-कायदा को फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एटीएस को उसके कई पोस्ट मिले हैं, जिनमें पाकिस्तान का समर्थन और भारत के खिलाफ नफरत भरे संदेश शामिल हैं।
शमा का बयान भारत की संप्रभुता और लोकतांत्रिक ढांचे पर सीधा हमला था। जांच में यह भी पता चला है कि उसने आसिम मुनीर के हिंसक भाषण साझा किए थे।
30 वर्षीय शमा परवीन बेंगलुरु के हेब्बल इलाके में अपने भाई के साथ रहती थी और वर्तमान में एटीएस की हिरासत में है।
यह भी पढ़ें-
बेंगलुरु से गिरफ्तार संदिग्ध महिला आतंकी शमा का क्या है झारखंड कनेक्शन? नेटवर्क तलाशने में जुटी ATS
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।